ड्रग्स केस: बढ़ सकती हैं अर्जुन रामपाल की मुश्किलें
ड्रग्स केस: बढ़ सकती हैं अर्जुन रामपाल की मुश्किलें Social Media
सेलिब्रिटी

ड्रग्स केस: बढ़ सकती हैं अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, ये है वजह

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन रामपाल की ड्रग्स मामले में मुश्क‍िलें बढ़ सकती हैं। आज 21 दिसंबर को अर्जुन रामपाल NCB के सामने दोबारा पेश हुए हैं। आज उनसे ड्रग्स मामले में सवाल किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने कहा है कि, अर्जुन रामपाल ने जो दवाई का प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी को दिया था उसकी तारीख में छेड़छाड़ किए जाने का शक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी के बारे में डॉक्टर को कुछ पता नहीं था, इस वजह से उन्होंने प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया था। अब एनसीबी ने डॉक्टर का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया।

खबरों के अनुसार, आज अभिनेता अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में कुछ सवाल किए जाने हैं। इस मामले में NCB ने दिल्ली के एक डॉक्टर का भी बयान दर्ज किया है। एनसीबी ने इस डॉक्टर का बयान अदालत में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी करवा लिया है।

खबर के अनुसार डॉक्टर ने कहा है, "यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है, इसलिए उससे जुड़ी डिटेल मैं आप से शेयर नहीं कर सकता, लेकिन जो भी जरूरी बातें हैं मैंने अपने बयान के जरिए NCB से कही हैं। इसके साथ ही मैंने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दे दिया है, मैं एनसीबी को सहयोग करूंगा।"

एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने पर अर्जुन ने एनसीबी के सामने दोबारा पेश होने के लिए 22 दिसंबर तक की मोहलत मांगी थी। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक पर्सनल कारण की वजह से वो पिछली बार यानी 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए थे। इससे पहले अर्जुन एक बार और एनसीबी के सामने पेश हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने जब पहली बार पूछताछ की थी उसमें अर्जुन रामपाल का बयान विरोधाभास था, जिस कारण उन्हें एनसीबी ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि, ड्रग्स मामले में सबसे पहले अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का भाई एनसीबी के श‍िकंजे में पकड़ा गया था। उसके बाद अर्जुन के बंगले पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया। अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिलने की खबरें थीं। गैब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT