John Abraham On Nepotism
John Abraham On Nepotism Social Media
सेलिब्रिटी

जॉन अब्राहम ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, जानें क्या कहा

Author : Sudha Choubey

John Abraham: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, इंसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बहस जारी है। इस मामले पर कंगना रनौत शुरुआत से ही बोलती आ रहीं हैं। कंगना के अलावा बॉलीवुड के कई एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने भी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बात स्वीकार की। इस बीच बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने भी इंसाइडर और आउटसाइडर के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। जॉन अब्राहम के अनुसार, वह इंसाइडर और आउटसाइडर जैसे किसी टर्म को नहीं मानते।

जॉन अब्राहम ने कही यह बात:

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा कि, "हर किसी का अपना सफर होता है। अपने चैलेंजेज होते हैं। और यहां इस इंडस्ट्री में केवल दो विकल्प हैं, या तो काम करो या फिर बैठकर बस जहर घोलते रहो। जॉन आगे कहते हैं कि, जब मैंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी तो मैं एक आउटसाइडर ही था। जॉन अब्राहम को इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं। जॉन का कहना है कि, नए लोग जो इंडस्ट्री में आ रहे हैं और जो युवा यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं वे सभी खुद के लिए विकल्प ढूंढें। अगर कोई काम नहीं मिलता है, तो खुद के लिए काम बनाएं।"

Spotboye से बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, "मुझे ये बात स्पष्ट है कि, मैं यहां अपना काम करने आया हूं और इसे अच्छी तरह से करूंगा। क्या मैं इंडस्ट्री के बाहर से आया हूं और इसे अपना बनाया? हां, यह लोगों के लिए बहुत अच्छा उदाहरण है।"

वहीं अगर जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें, तो जॉन अब्राहम ने 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करे, तो जॉन अब्राहम डायरेक्टर संजय गुप्ता की मल्टीस्टारर क्राइम ड्रामा 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'अटैक' और 'सत्यमेव जयते 2' जैसी फिल्म शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT