लव जिहाद पर नसीरुद्दीन शाह ने जताई नाराजगी, कही यह बात
लव जिहाद पर नसीरुद्दीन शाह ने जताई नाराजगी, कही यह बात Social Media
सेलिब्रिटी

लव जिहाद पर नसीरुद्दीन शाह ने जताई नाराजगी, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक बयान के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। नसीरुद्दीन शाह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर हमेशा से खुलकर बोलते रहे हैं। अब उन्होंने लव जिहाद पर आपत्ति जताई है। इसके लिए नसीर ने खुद रत्ना पाठक के साथ अपनी शादी का ही उदाहरण दिया है।

नसीरुद्दीन शाह ने कही यह बात:

नसीरुद्दीन शाह ने लव जिहाद को लेकर कहा कि, "यूपी में लव जिहाद का जो ये तमाशा चल रहा है, एक तो इन लोगों को जिहाद शब्द का मतलब ही नहीं मालूम, जिन लोगों ने ये ईजाद किया है ये जुमला है और दूसरी बात ये कि मैं नहीं मानता कि, कोई भी इतना बेवकूफ होगा कि उसको वाकई में लगे कि एक दिन मुसलमानों की तादाद हिंदुओं से बढ़ जाएगी इस मुल्क में, अरे भाई मुसलमानों को किस रफ्तार से बच्चे पैदा करने पड़ेंगे.. अपनी तादाद हिंदुओं से बढ़ाने के लिए.. ये कोई मजाक तो है नहीं। मेरे ख्याल से ये बात बिल्कुल ढकोसला है, इसमें कोई यकीन नहीं करता।"

अभिनेता नसीरुद्दीन का कहना है कि, लव जिहाद जैसे शब्द अंतर्धामिक विवाहों को हतोत्साहित करने और हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच सामाजिक दूरी बनाने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने अपनी शादी का उदाहरण देते हुए कहा, "हमने अपने बच्चों को हर धर्म के बारे में जानकारी दी है मगर हमने उनसे कभी नहीं कहा कि उनका किसी खास धर्म से संबंध है। मुझे हमेशा लगता है कि, ये मतभेद धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि, एक हिंदू महिला से मेरी शादी आगे के लिए अच्छी मिसाल बनेगी। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता है। मेरी वालिदा ने भी मुझसे पूछा जब हमारी शादी होने वाली थी क्या तुम रत्ना से इमान लाओगे, मैंने कहा कि आप मजहब बदलने की बात कर रही हैं, लेकिन मैं उसका मजहब नहीं बदलूंगा। तो उन्होंने कहा, हां सही है, मजहब कैसे बदला जा सकता है?"

नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, "अब मेरी अम्मी जो पढ़ी लिखी नहीं थीं.. एक बहुत ही रूढ़िवादी परिवार में उनकी शादी हुई थी। पांच वक्त की नमाजी थीं, जिंदगी भर उन्होंने पूरे रोजे रखे.. हज पर भी गयीं, लेकिन उन्होंने तक ये कहा कि, जो बातें तुम्हें बचपन में सिखाई गई तुम उन्हें बदल कैसे सकते हो। मजहब बदलना बिल्कुल ठीक नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT