सलमान खान की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव
सलमान खान की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव Social Media
सेलिब्रिटी

सलमान खान की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, जल्द करेंगे बिग बॉस की शूटिंग

Author : Sudha Choubey

बीते दिन बॉलीवुड के जाने-माने सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। इस खबर के बाद से ही ये चर्चा होने लगी थी कि, क्या सलमान खान 'बिग बॉस 14' होस्ट करेंगे या नहीं। फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि, सलमान खान और उनकी फैमिली का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है।

खबरों के अनुसार, सलमान खान और उनका परिवार आइसोलेशन मे था। हालांकि रिपोर्ट आ गई है, जिसमें सभी कोरोना निगेटिव हैं। इससे पहले सलमान को लेकर ऐसी खबरें आने पर सवाल उठा कि, अगर वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में 'बिग बॉस 14' को कौन होस्ट करेगा लेकिन अब बताया जा रहा है कि, सलमान कल यानी 20 नवंबर को शो का वीकेंड का वार एपिसोड शूट करेंगे।

बता दें कि, सलमान खान ने कुछ समय पहले ही राधे फिल्म की शूटिंग शुरू की। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आएंगी। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान 'बिग बॉस 14' को होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान 11 सालों से बिग बॉस का हिस्सा हैं। इस बार भी वो शो होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान की होस्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है। वो घरवालों से पूरी तरह कनेक्ट हो जाते हैं। उन्हें अच्छा-बुरा समझाते हैं। उनके साथ हंसी-मजाक भी करते हैं। जरुरत पड़ने पर क्लास भी लगाते हैं।

बॉलीवुड के ये कलाकार हुए कोरोना संक्रमित:

आपको बता दें कि, मनोरंजन जगत पर कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बना हुआ है। बॉलीवुड के कई कलाकार इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं, हालांकि अब सब ठीक हैं। इसके बाद आमिर ख़ान के स्टाफ के सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। हालांकि, उनका पूरा परिवार नेगेटिव आया था। इनके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, तमन्ना भाटिया समेत कई कलाकार इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT