सलमान खान ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी
सलमान खान ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

सलमान खान ने किसान आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो सही है वह होना चाहिए

Author : Sudha Choubey

भारत में लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है, 26 जनवरी को किसान आंदोलन ने एक भयानक रूप ले लिया। देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर तमाम बड़े कलाकारों और खिलाड़ियों की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं। अब किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी है।

किसान आंदोलन पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी :

बीते दिन सलमान मुंबई में म्यूजिक शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' के लॉन्च के दौरान पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। सलमान खान से पूछा गया कि, देशभर में इन दिनों किसान आंदोलन की चर्चा हो रही है और कई सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ऐसे में वह क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल पर सलमान ने डायरेक्टली कुछ कहने से बचते दिखे और जवाब देते हुए कहा कि, "जो भी सही है वह जरूर होना चाहिए। जो ठीक है वह होना चाहिए। सही चीजें होनी चाहिए सबके साथ।"

इन कलाकारों ने दिया रिएक्शन:

बता दें कि, अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के तीनो खान में से पहले हैं, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है। हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर काफी बचते हुए अपनी बात रखी है। शाहरुख खान और आमिर खान ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। सलमान खान के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। इन कलाकारों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, करण जौहर, एकता कपूर, अजय देवगन समेत कई कालकार शामिल हैं।

वहीं अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है और इसका डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ उनके बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा फैंस उनकी फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का इंतजार कर रहे हैं। बिते दिन सलमान खान ने जानकारी दी थी कि, इस साल ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज होगी। प्रभुदेवा निर्देशित राधे सलमान स्टाइल की एक्शन ड्रामा फिल्म है। जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा भी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT