सोनू सूद के नाम पर शख्स ने खोली मटन की दुकान, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
सोनू सूद के नाम पर शख्स ने खोली मटन की दुकान, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब Social Media
सेलिब्रिटी

सोनू सूद के नाम पर शख्स ने खोली मटन की दुकान, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद इन दिनों लोगों की मदद करने को चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना काल में सोनू सूद पिछले साल की तरह ही लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए जरूरमंद लोगों की परेशानियां सुनते हैं। सोनू सूद किसी के लिए आज मसीहा बन चुके हैं, तो किसी के लिए वे भगवान हैं। कोई उनके लिए मंदिर बना रहा है, तो कोई एक्टर के नाम पर अपनी दुकान चला रहा है। हाल ही में सोनू निगम की नजर ऐसी ही एक मटन शॉप पर पड़ी। सोनू सूद ने इस पर फनी रिएक्शन दिया है।

दरअसल, अभिनेता सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो साउथ के किसी न्यूज चैनल का है, जहां पर एक शख्स ने मटन की दुकान सोनू सूद के नाम पर खोली है। शख्स ने दुकान के बाहर सोनू सूद का बैनर भी लगा रखा है। इसमें सोनू सूद की ब्लू शर्ट में बड़ी-सी फोटो लगी है। इस वीडियो पर सोनू सूद ने रिएक्शन दिया है। अभिनेता ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू सूद दुकानवाले के लिए कहा है कि क्या वह उसकी कुछ शाकाहारी दुकान खोलने में मदद कर सकते हैं। दिग्गज अभिनेता ने यह बात सोशल मीडिया पर कही है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट:

फैन की ओर से उनके नाम पर नॉनवेज दुकान खोलने को लेकर सोनू सूद ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं शाकाहारी हूं.. और मेरे नाम पर मटन की दुकान? क्या मैं उसकी कुछ शाकाहारी खोलने में मदद कर सकता हूं।" सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि, अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि, वे आंध्रप्रदेश में दो ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाएंगे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सोनू सूद ने चाइना और फ्रांस से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स लाने का वादा किया। इसके अलावा वे लगातार जरूरतमंदों और पीड़ितों की मदद में लगे रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT