दिया मिर्जा ने प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए दी खास जानकारी
दिया मिर्जा ने प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए दी खास जानकारी Social Media
सेलिब्रिटी

दिया मिर्जा ने प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए दी खास जानकारी, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं। दिया मिर्ज़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में बताया है कि, कैसे गर्भवती महिलाएं कोविड-19 के इस दौर में खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकती हैं। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी में इन महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देने की बात की है।

दिया मिर्जा ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। दरअसल दिया मिर्जा ने कोरोना महामारी के बीच प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए चिंता व्यक्त करने वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "यह बहुत जरूरी है। जरूर पढ़ें और ध्यान रखें कि भारत में वर्तमान में लगाई जा रही किसी भी वैक्सीन का गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली मांओं पर परीक्षण नहीं किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि, हम ये वैक्सीन नहीं ले सकते हैं जब तक इनका क्लिनिकल ट्रायल नहीं हो जाता है।"

प्रेग्नेंट हैं दिया मिर्ज़ा:

बता दें कि, अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। वह उस दौरान अपने हनीमून के लिए मालदीव गई थीं, जहां से खूबसूरत तस्वीर शेयर करके उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी। वैभव रेखी से शादी होने से पहले दिया के प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें कई लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की थी।

वैभव रेखी संग की शादी:

आपको बता दें कि, दिया मिर्जा ने इस साल 15 फरवरी को बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इन दोनों की यह दूसरी शादी है। वहीं शादी के डेढ़ महीने बाद दिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टग्राम अकाउंट पर साझा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT