मलाइका अरोड़ा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
मलाइका अरोड़ा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज Social Media
सेलिब्रिटी

मलाइका अरोड़ा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लिखा खास मैसेज

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेती हुईं नजर आ रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की तस्वीर:

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने लीलावती अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं। सामने आई इस फोटो में दिख रहा है कि, एक्ट्रेस ने अपने चेहरे पर रेड कलर का मास्क लगा रखा है और एक नर्स उन्हें वैक्सीन लगा रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पूरे धैर्य के साथ कुर्सी पर बैठी हुई दिख रहीं हैं।

मलाइका ने कहा- वैक्सीन लेना न भूलें:

मलाइका 47 साल की हैं और 1 अप्रैल से सभी 45 साल के ऊपरवालों के वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। ऐसे में एक्ट्रेस ने देरी ना करते हुए वैक्सीन लगवा ली है। तस्वीर के साथ-साथ मलाइका ने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली, कोरोना के खिलाफ जंग में जीत दर्ज करिए। आप भी वैक्सीन लेना न भूलें, आप सभी का शुक्रिया।"

कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं मलाइका:

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा उन स्टार्स में से एक हैं, जो कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस पिछले साल कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं और घर पर ही क्वारंटाइन रही थीं। मलाइका के बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

अमिताभ भी लगवा चुके हैं वैक्सीन:

आपको बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस का पहला टीका लगवा लिया है। 78 साल के अभिनेता ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "लगवा लिया, मैंने आज दोपहर में कोरोना वैक्सीन लगवा ली है... सब ठीक है।" अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, धर्मेंद्र, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जीतेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, रोहित शेट्टी, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर जैसे कई फिल्मी सितारे कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT