सिंगर लकी अली के निधन की उड़ी अफवाह
सिंगर लकी अली के निधन की उड़ी अफवाह Social Media
सेलिब्रिटी

सिंगर लकी अली के निधन की उड़ी अफवाह, नफीसा अली ने बताई सच्चाई

Author : Sudha Choubey

बीते दिन जाने-माने सिंगर लकी अली के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर अचानक सामने आने लगी। फैन्स लगातार लकी अली के लिए ट्वीट कर रहे थे। उन सभी का कहना था कि, सिंगर का निधन कोविड-19 के चलते हो गया है, लेकिन इस बात में जरा-सी भी सच्चाई नहीं है। हालांकि इस मामले पर सिंगर की दोस्त अभिनेत्री नफीसा अली ने ट्वीट करते हुए इसे अफवाह बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि लकी एकदम ठीक हैं।

एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी:

लकी अली के निधन की खबरें जब सोशल मीडिया पर तेज होने लगीं तो नफीसा अली ने ट्वीट कर लिखा है, "लकी पूरी तरह से ठीक हैं और हम दोनों ने इसी दोपहर बात की है। वह अपने फार्म पर हैं, परिवार के साथ। कोई कोविड नहीं है और वह अपने बेहतर स्वास्थ्य में हैं।"

बता दें कि, हाल ही में नफीसा अली ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि, मैंने लकी से कम से कम 2-3 बार दिन में बात की। वह ठीक हैं। उन्हें कोविड नहीं है। उनमें एंटीबॉडीज हैं। वह अपने म्यूजिक और कॉन्सर्ट प्लानिंग में व्यस्त हैं। हम दोनों वर्चुअल कॉन्सर्ट के बारे में बात भी कर रहे थे जो आजकल हो रहे हैं। वह बैंगलुरु में अपने फार्म पर हैं और परिवार भी उनके साथ है। मैंने अभी उनसे बात की है और सभी स्वस्थ हैं।"

सिंगर पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं। बेशक सिंगर लकी अली लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन इनके गाने सोशल मीडिया पर आज भी वायरल हैं।लकी अली 90 के दशक से अपने गानों के लिए मशहूर रहे हैं। उनके गाने 'ओ सनम', 'जाने क्या ढूंढता है', 'मौसम' आज भी लोगों के जेहन में बसे हैं। लकी की आवाज का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। कुछ महीने पहले एक्टर आमिर अली ने लकी अली का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपना सबसे मशहूर गाना ओ सनम गा रहे थे।

आपको बता दें कि, ये पहली बार नहीं जब किसी एक्टर के निधन की झूठी खबर सामने आई हो। कई बार एक्टर्स को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगती हैं। लकी अली के निधन की खबर से पहले दामिनी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह भी उढ़ी थी। इस खबर के बाद खुद मीनाक्षी ने इंस्टा पर अपनी तस्वीर शेयर इस खबर को झूठा साबित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT