एक्ट्रेस कास्टिंग काउच पर ईशा अग्रवाल का खुलासा
एक्ट्रेस कास्टिंग काउच पर ईशा अग्रवाल का खुलासा Social Media
सेलिब्रिटी

एक्ट्रेस कास्टिंग काउच पर ईशा अग्रवाल का खुलासा, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भले ज्यादा फिल्में नहीं की हो, लेकिन साउथ की फिल्मों के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। हाल ही में अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव बताया है। बताते चलें कि ईशा अग्रवाल जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ फिल्म 'कहीं हैं मेरा प्यार' में नजर आई थीं।

ईशा अग्रवाल ने कही यह बात:

ईशा अग्रवाल ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है। ईशा अग्रवाल ने बताया, "मनोरंजन जगत में मेरा सफर आसान नहीं रहा। मुझे इसमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लातूर जैसे छोटे कस्बे से आना और मुंबई की गलियों में नाम बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है। जब आप एक छोटे शहर से आते हैं, तो सबसे पहले आपके शोबिज में जाने के विचार को स्वीकार नहीं करते हैं, इसलिए अपने आप में यह एक बड़ी चुनौती है। लेकिन किसी तरह मैंने खुद को साबित करके अपने माता-पिता को मना लिया और पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद मुंबई पहुंच गई और ऑडिशन देने लगी।"

कास्टिंग काउच को लेकर ईशा ने कही यह बात:

कास्टिंग काउच पर बात करते हुए ईशा ने कहा कि, "ये आज भी सच है। जब मैं मुंबई में नई नई आई थी तो एक कास्टिंग पर्सन ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया था। जब मैं अपनी बहन के साथ उसके ऑफिस में पहुंची तो उसने कहा कि उसने कई बड़े कलाकारों को कास्ट किया है और मुझे भी वो अच्छा प्रोजेक्ट देगा।"

अभिनेत्री ईशा ने आगे कहा कि, "अचानक से उसने मुझसे कहा कि मैं अपने कपड़े उतार दूं क्योंकि उसे मेरा शरीर देखना है। इसका कारण उसने बताया कि वो मेरे शरीर को देखकर बताएगा कि वो रोल के लिए फिट है या नहीं। मैंने उसके ऑफर को तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन के साथ बाहर निकल गई। उसने मुझे कई दिन मैसेज भेजे लेकिन फिर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया।"

साथ ही अभिनेत्री ईशा ने हीरो-हीरोइन बनने का सपना लेकर मुंबई आने वालों लोगों को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि, "आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि वो बड़ी कास्टिंग कंपनी से हैं उनसे बच के रहें। वो आपको कई ऑफर देंगे, लेकिन इस ट्रैप से आपको बचना है। हमेशा सही का चुनाव करें, अगर आपमें काबिलियत है तो बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के आपको सफलता जरूर मिलेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT