एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है। एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मां की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, 28 दिसंबर को उनकी मां ने दुनिया को अलव‍िदा कह दिया है। एआर रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे और वे हर खास मौके पर अपनी मां को हमेशा याद करते हुए देखे गए हैं। ऐसे में उनके लिए अपनी मां को खो देना बहुत बड़ा नुकसान और भावुक पल है।

शेखर कपूर ने किया ट्वीट:

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और FTII के चेयरमैन शेखर कपूर ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "मैं जानता हूं कि, आपका दिल टूट गया है। लेकिन, आपकी मां ने आपको एक अंदरूनी ताकत दी है, एक अंदरूनी विश्वास और सहने की शक्ति दी है, जिसे मैंने देखा है और प्रशंसा की है। हौसला रखिए मेरे दोस्त।"

श्रेया घोषाल ने किया ट्वीट:

बता दें कि, एआर रहमान अपनी मां के बहुत ही करीब थे। वह हर मौके पर अपनी मां की हमेशा बात करते थे। ऑस्कर अवार्ड मिलने के दौरान भी उन्होंने इसका श्रेय अपनी मां को दिया था। सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्वीट करते हुए दुख जताया और लिखा, "यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ रहमान सर, जिन लोगों से मैं अभी तक मिली हूं, वह उन सबमें सबसे ज्यादा कोमल और स्नेही व्यक्ति थीं। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।"

आपको बता दें कि, एआर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए। बचपन में उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया। एआर रहमान के पिता आर के शेखर का निधन तब हो गया था जब वो केवल 9 साल के थे। महज 11 साल की उम्र में रहमान अपने बचपन के दोस्त शिवमणि के साथ 'रहमान बैंड रुट्स' के लिए सिंथेसाइजर बजाने का काम करते थे।

रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, जब 23 साल की उम्र में उनकी बहन की तबीयत बेहद खराब हो गई थी, तो वे पूरे परिवार के साथ इस्लामिक धार्मिक स्थल गईं। इसके बाद उनकी बहन ठीक हो गईं। इस बात का हमारे परिवार पर इतना असर हुआ कि, हमने धर्म बदलकर इस्लाम स्वीकार कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT