Bollywood singer SP Balasubrahmanyam passed away
Bollywood singer SP Balasubrahmanyam passed away Social Media
सेलिब्रिटी

मशहूर सिंगर SP बालासुब्रमण्यम का निधन, इन कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

Author : Sudha Choubey

बॉलिवुड के दिग्‍गज सिंगर SP बालासुब्रमण्यम का आज शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया है। वह बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था वहां से गुरुवार को स्टेटमेंट जारी किया गया था कि, उनकी हालत काफी नाजुक है। 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम ने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन के बाद बॉलीवुड और टॉलीवु़ड सेलेब्स गमगीन हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए अब प्रार्थना कर रहे हैं।

वेंकट प्रभु ने किया ट्वीट:

जाने-माने निर्देशक वेंकट प्रभु, जो एसपी चरण और उनके परिवार के करीबी हैं, उन्होंने इस दुखद खबर को ट्विटर पर शेयर किया। एसपी बालासुब्रमण्यम ने 25 सितंबर को दोपहर 1:04 बजे अंतिम सांस ली।

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता था। उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं। गुरुवार को उनकी हालत गंभीर होने की खबर के बाद सलमान खान ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी, लेकिन लाखों दुआओं का भी कोई असर नहीं हुआ। बालासुब्रमण्यम के परिवार में पत्नी सावित्री और दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम पल्लवी और बेटे का एसपी चरण है।

गिनीज बुक दर्ज है रिकॉर्ड:

बता दें कि, एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। एसपी बालासुब्रमण्यम गिनीज बुक में लगभग 40,000 गीत गाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। 1966 में इनको फिल्मों में गाने के लिए पहला ब्रेक मिला। यह एक तेलुगु फिल्म थी। इस गाने के महज आठ दिन बाद ही बालासुब्रमण्यम को गैर तेलुगु फिल्म में गाने का मौका मिल गया। 8 फरवरी 1981 को बालासुब्रमण्यम ने 12 घंटों में लगातार 21 गाने रिकॉर्ड किए थे, जो कि, अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

अक्षय कुमार ने जताया शोक:

एसपी के निधन की खबर से मनोरंजन जगत बेहद अफ़सोस में है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। अक्षय कुमार ने लिखा, "बालासुब्रमण्यम जी के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुखी हूं। लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल कॉन्सर्ट में उनसे बात हुई थी। उस वक़्त वो पूरी तरह स्वस्थ और प्रसन्न थे। जीवन वाकई अनप्रेडिक्टेबल है। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।"

कमल हासन ने किया ट्वीट:

जाने-माने अभिनेता कमल हासन ने भी एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को कमल उनका हालचाल जानने अस्पताल भी गये थे।

एआर रहमान ने किया ट्वीट:

एसपी बालासुब्रमण्यम को एक विनम्र शख़्सियत और लाजवाब आवाज़ के लिए जाना जाता था। म्यूज़िक मेस्ट्रो एआर रहमान ने ट्विटर पर एसपी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा, "टूट गया हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT