Rhea Chakraborty  got bail
Rhea Chakraborty got bail Syed Dabeer Hussain - RE
सेलिब्रिटी

बॉम्बे हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को मिली 9 शर्तों के साथ जमानत

Author : Kavita Singh Rathore

Sushant Case Update : सुशांत सिंह राजपूत का मामले में देश की जनता की मांग पर CBI जाँच शुरू हुई थी। हालांकि, आज यह मामला सुशांत की मौत का तो मानों रह ही नहीं गया है। इस मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद से 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' (NCB) ड्रग्स से जुड़े एक के बाद एक खुलासे करती गई। इस मामले में कई बड़े दिग्गज अभिनेत्रियों के नाम भी सामने आए थे। उधर NCB की जांच के आधार पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार लिया गया था, वहीँ आज उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई है।

रिया को मिली जमानत :

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार की गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक महीने तक जेल में रहने के बाद मुंबई हाई कोर्ट द्वारा जमानत मिलने पर बुधवार की शाम 5:30 भायखला जेल से बाहर निकाला गया। जिस समय वह जेल से बाहर आई उनके साथ कई पुलिस कर्मी थे, वह खुद की गाड़ी में चली गई। बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को बुधवार की सुबह हुई सुनवाई में 9 शर्तों के साथ जमानत दी है। साथ ही रिया को प्राइवेट बांड्स के तौर पर एक लाख रुपये जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इन 9 शर्तों के साथ मिली जमानत :

  1. रिया को कल से हर रोज सुबह 11 बजे 10 दिन तक पास के पुलिस स्टेशन में अपनी हाजिरी देनी होगी।

  2. रिया को एक लाख रुपए का प्राइवेट बांड्स देना होगा।

  3. वह कोर्ट की अनुमति के बिना मुंबई के बाहर या कही भी विदेश यात्रा पर नहीं जा सकती।

  4. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करवाना होगा।

  5. रिया अगर ग्रेटर मुंबई से भी बाहर कही भी जाती हैं, तो उन्हें जांच अधिकारी को पहले से सूचित करना होगा।

  6. अगले 6 महीने तक रिया को महीने के पहले सोमवार को NCB के ऑफिस में अपनी हाजिरी देनी होगी।

  7. रिया इस केस में सामने आये नामों या गवाह से नहीं मिल सकती है।

  8. कोर्ट की हर सुनवाई में रिया की उपस्थिति हर हाल में होना चाहिए।

  9. वे किसी भी तरह से जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगी।

भाई की जमानत हुई ख़ारिज :

बताते चलें, रिया और उसके भाई के मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ द्वारका की गई। पीठ द्वारा इस मामले में रिया सहित राजपूत के सहयोगी दीपक सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत दे दी गई है। हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने रिया के भाई शौविक और कथित तस्कर अब्देल बासित परिहार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT