मशहूर सिंगर कैलाश खेर
मशहूर सिंगर कैलाश खेर Social Media
सेलिब्रिटी

मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में शो के दौरान फेंकी गई बोतल, 2 लोग हिरासत में

Sudha Choubey

कर्नाटक। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर को अपनी जादुई आवाज के लिए जाना जाता है। फैंस उनके गानों को काफी पसंद करते हैं। इसी बीच मशहूर गायक कैलाश खेर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, कर्नाटक में एक शो के दौरान कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंककर मारी गई। कैलाश खेर उत्सव के दौरान स्टेज पर थे, वो गाना परफॉर्म कर रहे थे, तभी उन पर दर्शकों की तरफ से बोतल से हमला किया गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक में हम्पी उत्सव को मद्देनजर रखते हुए एक संगीत कार्यक्रम के लिए वहां पहुंचे थे। इस दौरान कैलाश खेर को मौके पर मौजूद पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। भीड़ में मौजूद 2 लोग उनसे एक कन्नड़ गाने की डिमांड करने लगे, जिसको लेकर ये सारा बवाल गर्मा गया। इसके बाद वो दोनों शख्स बेकाबू हो गए और उन्होंने बोलत को कैलाश खेर के ऊपर फेंका और उन पर हमला कर दिया। हालांकि, इसके बावजूद बिना घबराए उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी। कुछ सेकंड बाद, एक अधिकारी को मंच से आधी भरी पानी की बोतल को हटाते हुए देखा गया। इस घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आई और हमलावर की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

2 लोगों को लिया हिरासत में:

जानकारी के अनुसार, कैलाश खेर को बीते दिन रविवार को कर्नाटक के हम्पी में एक संगीत कार्यक्रम में कथित कन्नड़ गीत नहीं गाने के लिए परेशान किया गया। पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हम्पी उत्सव के समापन समारोह के दौरान केवल हिंदी गाने गाने की वजह से नाराज हुई भीड़ ने कैलाश खेर पर एक बोतल फेंकी।

पुलिस ने कहा कि, दो स्थानीय लोगों प्रदीप (22) और सूरा (21) को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT