संगीतकार श्रवण राठौड़ हुए कोरोना पॉजिटिव
संगीतकार श्रवण राठौड़ हुए कोरोना पॉजिटिव Social Media
सेलिब्रिटी

संगीतकार श्रवण राठौड़ हुए कोरोना पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती

Author : Sudha Choubey

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के कहर के झेल रहा है। रोज इस वायरस से संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहें हैं। अब इस लिस्ट में फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ भी शामिल हो गए हैं। 90 के दशक के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के के एल राहेजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वो कोविड 19 से पीड़ित थे। कुछ दिन पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।

ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रवण राठौड़ को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनके दिल के आकार में हल्का बदलाव आया है, जिसके चलते उनके शरीर में ढंग से रक्त संचार नहीं हो पा रहा है। उनके दोस्त समीर का कहना है कि, श्रवण को डायबिटीज है और इस इंफेक्शन की वजह से उनके फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

डॉक्टरों का कहना:

श्रवण राठौड़ की स्थिति पर डॉक्टरों का कहना है कि, अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से संगीतकार की हालत में गिरावट तो नहीं आई है, लेकिन फिर भी उनकी हालत इस वक्त चिंताजनक है। बता दें, इस वक्त बॉलावुड के कई दिग्गज कलाकार कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। फिलहाल फैंस श्रवण के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

'आशिकी' से मिली प्रसिद्धि:

1990 के दशक में नदीम-श्रवण की जोड़ी के संगीत का दबदबा बॉलीवुड में छाया था। नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर कई शानदार फिल्मों में संगीत दिया है। फिल्म आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं। ये जोड़ी उस वक्त टूटी जब गुलशन कुमार की हत्या हुई।

इन फिल्मों के लिए गाया गाना:

बता दें कि, नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘दीवाना’, ‘फूल और कांटे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जान तेरे नाम’ ‘रंग’, ‘राजा’, ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले’, ‘राज’ जैसी फिल्मों में संगीत देकर फैंस को दीवाना किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT