फिल्म को प्रमोट करने बीस्पोकवाला स्टोर पहुंचे डेजी शाह और रोहित
फिल्म को प्रमोट करने बीस्पोकवाला स्टोर पहुंचे डेजी शाह और रोहित Raj Express
सेलिब्रिटी

फिल्म को प्रमोट करने बीस्पोकवाला स्टोर पहुंचे डेजी शाह और रोहित राज

Pankaj Pandey

हाइलाइट्स :

  • "बीस्पोकवाला" में डेजी कपड़ों का रेंज और स्टाइल देखकर काफी प्रभावित हुईं।

  • स्टोर के ओनर इमरान शेख और उनके साथी उदय महावर ने डेजी शाह और रोहित राज का स्वागत किया।

  • ऑडिएंस से जो फिल्म को लेकर रेस्पॉन्स हमें मिल रहा है उससे हमारे हौसले बुलंद हो रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। एक्ट्रेस डेजी शाह और न्यू कमर एक्टर रोहित राज इन दिनों अपनी फिल्म मिस्ट्री ऑफ द टैटू के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में मुंबई के सांताक्रूज स्थित लेडीज वियर के शानदार स्टोर "बीस्पोकवाला" में अपनी फिल्म को प्रमोट करने यह दोनों पहुंचे। यहां पहुंचकर डेजी कपड़ों का रेंज और स्टाइल देखकर काफी प्रभावित हुईं। स्टोर के ओनर इमरान शेख और उनके साथी उदय महावर ने डेजी शाह और रोहित राज का स्वागत किया और उन्हें उनकी आने वाली फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

इवेंट में मौजूद रोहित राज ने कहा कि मैंने अपने जीवन का पहला ब्रांड शूट इमरान शेख के लिए ही किया था तब उन्होंने बस शुरुआत ही की थी और मैंने भी शुरू किया था। आज बीस्पोकवाला अपने आप में एक मुकाम बना चुका है। ऑडिएंस से जो फिल्म को लेकर रेस्पॉन्स हमें मिल रहा है उससे हमारे हौसले बुलंद हो रहे हैं। ट्रेलर और गीतों पर जो दर्शकों की प्रतिक्रिया आ रही है उससे हम सब का उत्साह काफी बढ़ गया है।

इमरान शेख ने कहा कि रोहित बेहद सपोर्टिव नेचर के इंसान हैं। जब बहुत पहले उन्होंने पहली बार हमारे लिए शूट किया था तभी मुझे लगा था कि वह स्टार बनेंगे। दूल्हा दुल्हन को राजा रानी वाला एहसास कराने के लिए हमारे पास डिज़ाइनर कपड़े हैं जो उन्हें और खूबसूरत व आकर्षक बनाते हैं।

डेजी शाह ने कहा कि यह स्टोर बहुत ही खास है। यहां ब्राइड के लिए स्पेशल ड्रेस हैं जो सभी को पसंद आने वाले हैं। फिल्म को लेकर डेजी ने कहा कि मेरी फैमिली और फ्रेंड्स भी ट्रेलर देखकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि काफी समय बाद इस तरह की मर्डर मिस्ट्री मूवी देखने को मिलेगी। मेरे फैन्स भी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

उदय महावर ने कहा कि इमरान के जज़्बे की मैं कद्र करता हूं इसलिए उनके साथ हूं। कॉस्ट्यूम के सेलेक्शन से लेकर जिस तरह वह कस्टमर्स को हैंडल करते हैं, वह अद्भुत है। मुझे लगा कि अगर वह कस्टमर्स को संतुष्ट कर सकते हैं तो वह कुछ और स्टोर भी बखूबी चला सकते हैं। कुछ ही महीनों बाद हम स्टोर की एक ब्रांच कालाघोड़ा मुंबई में और एक शाखा दुबई में खोलने जा रहे हैं।

बता दें कि डेजी शाह और रोहित राज के अलावा फिल्म में अमीषा पटेल, अर्जुन रामपाल गेस्ट अपीयरेंस कर रहे हैं और यह फिल्म 1 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT