Dalip Tahil reaction on Kangana Ranaut Statement
Dalip Tahil reaction on Kangana Ranaut Statement Social Media
सेलिब्रिटी

बॉलीवुड को ड्रग्स में डूबा कहने पर दिलीप ताहिल ने कंगना को दी नसीहत

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से रविवार को पूछताछ कर चुकी है और आज फिर एक्ट्रेस से सवाल-जवाब करने वाली है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शुरुआत से बोलती आ रहीं हैं।

कुछ दिन पहले कंगना ने कहा था कि, फिल्म इंडस्ट्री में कोकीन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नशा है। साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल जैसे एक्टर्स को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने की बात कही थी। एक्ट्रेस के इस बयान पर अब एक्टर दिलीप ताहिल ने नाराजगी जताई है।

दिलीप ताहिल ने जताई नाराजगी:

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, द‍िलीप ने कंगना के स्टेटमेंट को सुनने के बाद एक्ट्रेस से उल्टा सवाल पूछ लिया है। द‍िलीप ने कंगना से कहा है कि, अपने कलिग्स पर पर्सनल जजमेंट करने से पहले उन्हें खुद का ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए। द‍िलीप कहते हैं, "यह एक अस्वस्थता है जिसने हमारी जिंदगी को उलझा कर रख दिया है। इसल‍िए आप बॉलीवुड पर सीधे ऊंगली नहीं कर सकते। एक एक्टर की दुखद मौत के लिए इंसाफ पाने की शुरुआत अब एक सर्कस में बदलती जा रही है।"

द‍िलीप ने बॉलीवुड के ड्रग लिंक्स की बात पर बिना क‍िसी असहमत‍ि के कहा, "दुनिया में क्या हो रहा है इसका बस छोटा सा हिस्सा फिल्म इंडस्ट्री दिखाती है। बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है क्या यह बड़ी बात है? समझने की कोश‍िश कर रहा हूं क‍ि कंगना के इन आरोपों के पीछे मकसद क्या है?"

गौतरलब है कि, कंगना ने अपने एक बयान में कहा था कि, "रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल सभी से ड्रग टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल देने की रिक्वेस्ट करती हूं। मैं चाहती हूं कि, ये अपना ब्लड सैंपल देकर उन सभी अफवाहों को खत्म कर दें, जिसमें कहा जा रहा है कि ये कोकिन एडिक्टेड हैं। अगर सैंपल क्लियर जाते हैं तो वह लाखों को प्रेरित करेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT