Dance Deewane 3, Raghav Juyal and Gunjan Sinha
Dance Deewane 3, Raghav Juyal and Gunjan Sinha  Social Media
सेलिब्रिटी

'चाइनीज, मोमो' विवाद पर Raghav के सपोर्ट में आए 'डांस दीवाने 3' कंटेस्टेंट के पिता

Author : Sudha Choubey

कलर्स का पॉपुलर डांस शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में होस्ट के तौर पर नजर आए कोरियोग्राफर राघव जुयाल (Raghav Juyal) इन दिनों विवादों से घिरे हैं। एक्टर और होस्ट पर राघव जुयाल पर रेसिस्ट (नस्लवाद) का आरोप लगा है। उन्होंने शो में असम से आई एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका परिचय जिस अंदाज में दिया, वो लोगों को पसंद नहीं आया है और इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। अब इसपर गुंजन के पिता का रिएक्शन सामने आया है।

गुंजन के पिता ने कही यह बात:

पेशे से पुलिस रणधीर सिन्हा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "मैं इस मामले पर रोशनी डाल सकता हूं, क्योंक‍ि मैं भी इस शो का हिस्सा था। मेरी बेटी ने यूट्यूब देखकर चाइनीज बोलना सीखा। जब उसे उसके टैलेंट्स के बारे में पूछा गया तब उसने कहा था क‍ि, वह चाइनीज बोल सकती है। तो उन्होंने (डांस दीवाने शो की टीम ने) उसे चाइनीज बोलने को कहा। इसल‍िए उन्होंने इसे स्क्रिप्ट में डाला था।"

गुंजन के पिता ने राघव का समर्थन करते हुए कहा कि, चाइनीज भाषा बोलने का और नॉर्थ ईस्ट से होने का कोई कनेक्शन ही नहीं है। "अगर उनकी लाइन्स में कुछ होता, तो मैं इसपर जरूर बोलता क्योंक‍ि हम सब असम से हैं।"

ये है पूरा मामला:

दरअसल, राघव जुयाल ने हाल ही में 'डांस दीवाने 3' सेट पर असम की कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को जिस तरीके से लोगों के सामने उनका परिचय दिया था, वह लोगों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर राघव की आलोचना की जा रही है। हालांकि राघव ने इस बारें में लोगों को सफाई भी दी है, फिर भी वह विवादों में घिरे हुए हैं।

राघव जुयाल ने सफाई में कही यह बात:

विवाद बढ़ता देख राघव जुयाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मामले पर सफाई देते नजर आ रहे हैं। राघव कहते हैं, "मेरी एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसके लिए मुझे हेट कमेंट्स मिल रहे हैं और रेसिस्ट कहा जा रहा है। पूरे शो में से एक छोटी सी क्लिप निकालकर जज करना ना मेरी मेंटल हेल्थ के लिए सही नहीं है। दरअसल, शो में छोटी बच्ची गुंजन गुवाहाटी से आयी थी। हम बच्चों से पूछते हैं कि, आपकी हॉबी क्या है। तब गुंजन ने बताया कि, मैं चाइनीज में बात कर सकती हूं। चाइनीज मतलब जिबरिश में। जब भी वह यह कहती तो हम सब हंसते थे। वह सारे एपिसोड्स में वैसे ही बोलती थी। इसी वजह से शो के एक एपिसोड में मैंने उसे उसके तरीके से बुलाया था। जब आप सारे एपिसोड्स देखेंगे तो आप समझ पाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT