Daniel Craig appointed Honorary Commander in the Royal Navy
Daniel Craig appointed Honorary Commander in the Royal Navy Social Media
सेलिब्रिटी

डेनियल क्रेग को रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त किया गया, एक्टर ने जाहिर की खुशी

Author : Sudha Choubey

हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता डेनियल क्रेग (Daniel Craig) जल्द ही अपनी पांचवीं जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time to Die) में नजर आने वाले हैं। वो अपनी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि, डेनियल क्रेग को एक बड़ा सम्मान दिया गया है। इसकी जानकारी जेम्स बॉन्ड के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई है।

दरअसल, अभिनेता डेनियल क्रेग को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त किया गया है। डेनियल इस बड़े सम्मान को पाकर काफी खुश हैं। डेनियल क्रेग की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने नेवी यूनिफॉर्म पहन रखी है। उनकी ये तस्वीर सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जेम्स बॉन्ड ने शेयर किया पोस्ट:

जेम्स बॉन्ड के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर डेनियल क्रेग की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में डेनियल क्रेग नेवी यूनिफॉर्म में नजर आ रहें हैं। इस तस्वीरें को शेयर करते हुए लिखा है, "डेनियल क्रेग को रॉयल नेवी में मानद कमांडर बनाया गया है। कमांडर क्रेग ने कहा- "मैं वरिष्ठ सेवा में मानद कमांडर के पद पर नियुक्त होने के लिए वास्तव में विशेषाधिकार प्राप्त और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

कब रिलीज होगी 'नो टाइम टू डाई':

बता दें कि, अभिनेता डेनियल क्रेग की नई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' काफी समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म 'नो टाइम टू डाई' 30 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म से डेनियल को काफी उम्मीदें हैं। वैसे जेम्स बॉन्ड की हर फिल्म सफलता की गारंटी होती है। 'नो टाइम टू डाई' से पहले डेनियल ने 'जेम्स बॉन्ड कसिनो रॉयल', 'क्वांटम ऑफ सोलेस', 'स्काइफॉल' और 'स्पेकट्रे' में काम कर चुके हैं।

आपको बता दें कि, जेम्स बॉन्ड 1953 में उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग द्वारा बनाया गया एक काल्पनिक चरित्र है। इस चरित्र को हॉलीवुड की कई फिल्म में अभिनेता सीन कॉनरी, डेविड निवेन, जॉर्ज लेज़ेनबी, रोजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स द्वारा फिल्म में चित्रित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT