कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज Social Media
सेलिब्रिटी

कंगना रनौत के बयान से खफा है दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, दर्ज कराई शिकायत

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। वो अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में आ जाती हैं। कंगना रनौत को इसलिए बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' कहा जाता है। हाल में तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद कंगना की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसको लेकर हंगामा मच गया है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज:

बता दें कि, अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत कंगना द्वारा इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर दर्ज कराई गई है। समिति के जारी बयान के मुताबिक, कंगना के खिलाफ ये शिकायत मंदिर मार्ग थाने में साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज हुई है।

समिति के लोगों का कहना:

समिति के लोगों का कहना है कि, कंगना रनौत ने पहले जानबूझकर किसान के आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया है और उसके बाद उन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है।

जानबूझकर तैयार किया गया पोस्ट:

समिति का कहना है कि, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे शेयर किया गया। इसलिए हम आपसे प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।

कंगना रनौत ने शेयर किया था ये पोस्ट:

कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार को तोड़-मरोड़ कर पेश कर सकते हैं, लेकिन आइए एक महिला को न भूलें एकमात्र महिला प्रधान मंत्री ने इन को अपनी जूती के निचे क्रश किया था। उसने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, उसने अपने जीवन की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिया। अपनी मृत्यु के दशकों के बाद भी आज भी उसके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT