निर्देशक केएस सेतुमाधवन का निधन
निर्देशक केएस सेतुमाधवन का निधन Social Media
सेलिब्रिटी

निर्देशक केएस सेतुमाधवन का निधन, कमल हासन ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • निर्देशक केएस सेतुमाधवन का चेन्नई में निधन हो गया है।

  • लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे केएस सेतुमाधवन। 

  • केएस सेतुमाधवन के निधन पर कमल हासन ने दुख जताया है।

साउथ सिनेमा से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, साउथ फिल्मों के जाने-माने निर्देशक केएस सेतुमाधवन (KS. Sethumadhavan) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में काम किया था। केएस सेतुमाधवन के निधन की जानकारी अभिनेता कमल हासन ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है।

उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे निर्देशक:

रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 साल के निर्देशक लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। निर्देशक अपनी पत्नी वलसाला सेतुमाधवन और तीन बच्चे संतोष, उमा और सोनू कुमार के साथ रहते थे। निर्देशक केएस सेतुमाधवन को कई फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। निर्देशक को 10 राष्ट्रीय फिल्में और 9 केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उनकी तमिल फिल्म मारूपक्कम (Marupakkam)शिव कुमार और राधा द्वारा अभिनीत थी। इस वर्ष को 1991 में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इनके अलावा भी उन्होंने कई पुरस्कारों हासिल किए थे।

कमल हासन ने जताया दुख:

साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुके अभनेता कमल हासन ने निर्देशक केएस सेतुमाधवन के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर निर्देशक की एक फोटो शेयर की है। इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहें हैं।

बता दें कि, निर्देशक एस सेतुमाधवन का जन्म 15 मई 1931 को हुआ था। सेतुमाधवन हिंदी सिनेमा के निर्देशक और पटकथा लेखक भी रहे। केएस सेतुमाधवन ने बॉयलोजी में ग्रेजुएशन किया और फिल्मों में रूची होने से उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में अपने करियर की शुरूआत की।

उन्होंने कमल हासन को 1962 में मलयालम फिल्म Kannum karalum में बाल कलाकार के रूप में पेश किया था। वहीं उन्होंने 5 भाषाओं में 60 से ज्यादा फिल्में बनाई जिसनें तमिल-तेलुगू और हिंदी फिल्में शामिल हैं और 1991 में आई ‘वेनलकिनावुकल (Venal Kinavukal) उनकी आखिरी फिल्म थी, जो मलयालम भाषा में बनाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT