Emraan Hashmi Shares her Transformation Video
Emraan Hashmi Shares her Transformation Video Social Media
सेलिब्रिटी

इमरान हाशमी ने शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, फैंस हुए सरप्राइज

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इमरान हाशमी काफी समय से फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सलमान खान को टक्कर देने के लिए इमरान हाशमी जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इमरान हाशमी ने शेयर किया वीडियो:

हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके डेली हैवी एक्‍सरसाइट और रूटीन की झलक देखने को मिली। वीड‍ियो में इमरान बाइसेप्स, मसल्स, स्ट्रेंथ बढ़ाने के सभी वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो अपनी फिटनेस के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।

लिखा मजेदार कैप्शन:

इमरान हाशमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्‍शन लिखा है। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, "डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ!" इमरान हाशमी की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा उनके सेलेब्‍स और दोस्‍तों ने भी प्रतिक्रिया दी। उनके वीडियो पर निर्देशक मोहित सूरी ने कमेंट करते हुए लिखा, "टाइगर इसी तरह आगे बढ़ते रहो।"

विलेन के रोल में दिखेंगे इमरान हाशमी:

खबरों के अनुसार, अभिनेता इमरान हाशमी 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं। इमरान हाशमी इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। 'टाइगर फ्रेंचाइजी' की इस तीसरी फिल्‍म में पाकिस्‍तानी एजेंट की भूमिका में इमरान हाशमी सलमान खान से सीधा पंगा लेंगे।

एक था टाइगर का तीसरा पार्ट:

बताते चलें, 'टाइगर 3', टाइगर फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है। टाइगर फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट फिल्म 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं इस फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 में रिलीज हुई थी। अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट 'टाइगर 3' लेकर आ रहें हैं। इसके डायरेक्टर 'बैंड बाजा बारात' वाले मनीष शर्मा है। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह इस समय तुर्की में 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT