आज भी लोग कंडोम खरीदने में कतराते हैं : मनीष रायसिंघन
आज भी लोग कंडोम खरीदने में कतराते हैं : मनीष रायसिंघन Raj Express
सेलिब्रिटी

आज भी लोग कंडोम खरीदने में कतराते हैं : मनीष रायसिंघन

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बना चुके एक्टर मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कहानी रबर बैंड(Kahani Rubber Band Ki) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मनीष की यह फिल्म कंडोम के उपयोग और इंपॉर्टेंस को लेकर बात करती है और इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज भी होने जा रही है। पिछले दिनों हमारी मुलाकात मनीष रायसिंघन से हुई और हमने मनीष से उनकी फिल्म से जुड़े कई सवालात किए। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

इस फिल्म का ऑफर कैसे आया और आपने फिल्म के लिए क्यों हां कहा ?

मैं अपने टीवी के काम में काफी बिजी था और किसी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में था। जब मुझे इस फिल्म का ऑफर आया तो मैंने सबसे पहले सब्जेक्ट की वन लाइन मंगवा ली। जब मुझे वन लाइन पसंद आ गई तो फिर मैंने नरेशन सुनी। नरेशन सुनने के बाद मैं फिल्म के डायरेक्टर का पैशन देखता हूं। जब मैं फिल्म की डायरेक्टर सारिका जी से मिला तो मुझे उनका पैशन फिल्म को लेकर समझ आ गया। बस फिर मैंने फिल्म के लिए हां कह दी, क्योंकि मेरी आदत है कि मैं सारी चीजें चेक करके ही किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां बोलता हूं।

आपने फर्स्ट टाइम कब कंडोम खरीदा था ?

मैंने फर्स्ट टाइम अपने दोस्त के लिए कंडोम (Condom) खरीदा था, क्योंकि उसने मुझे कहा था कि दुकानवाला मेरे दोस्त को जानता है तो मैंने उसके लिए खरीदा था, लेकिन मैं खरीदने से पहले काफी नर्वस था लेकिन बाद में जब मैंने खुद के लिए खरीदा तो उस वक्त तक मुझमें काफी कॉन्फिडेंस आ गया था। वैसे आज भी लोग कंडोम खरीदने में काफी कतराते हैं, खासतौर पर तब जब शॉप पर कोई महिला खड़ी हो।

कंडोम को लेकर अब तक काफी फिल्में बन चुकी हैं, आपकी फिल्म पिछली फिल्मों से कितनी अलग है ?

हमारी फिल्म पिछली फिल्मों से काफी अलग है, क्योंकि हमारी फिल्म की कहानी काफी डिफरेंट है। हेलमेट और जनहित में जारी में जो भी दिखाया गया है, वैसा कुछ भी हमारी फिल्म में नहीं है। हमारी फिल्म एक स्वीट कपल की कहानी है जो कि अपनी रिलेशनशिप में काफी खुश है लेकिन अचानक एक्सीडेंटल प्रेगनेंसी के कारण उनकी लाइफ बदल जाती है। फिर वो कैसे कंडोम की कंपनी के खिलाफ केस करते हैं, यही सब कुछ फिल्म में काफी एंटरटेनिंग तरह से दिखाया गया है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को लेकर कितनी उम्मीदें हैं ?

सच कहूं तो फिंगर क्रॉस है लेकिन पूरा भरोसा है कि ऑडियंस को फिल्म जरूर पसंद आएगी। हमारी फिल्म एक मास फिल्म है जो कि सभी सेक्शन के लोगों को पसंद आएगी और मुझे पूरा भरोसा है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण हमारी फिल्म चलेगी। बॉक्स ऑफिस पर भले ही हमारी फिल्म को शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स न मिले लेकिन धीरे-धीरे जरूर पिकअप करेगी। जैसे फिल्म पुष्पा को शुरुआत में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन बाद में उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT