Alia Bhatt
Alia Bhatt Raj Express
सेलिब्रिटी

सबकी अपनी-अपनी किस्मत होती है : आलिया भट्ट

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर की सफलता के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म डार्लिंग्स से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। आलिया भट्ट की यह फिल्म 5 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पिछले दिनों आलिया भट्ट से हमारी मुलाकात हुई। पेश हैं मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के प्रमुख अंश।

क्या पहले से तय था कि फिल्म डार्लिंग्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी ?

साल 2019 में ही जब हम यह फिल्म शुरू करने वाले थे, तब ही यह फैसला हो गया था कि डार्लिंग्स डिजिटली ही रिलीज होगी। उस वक्त तो कोरोना भी नहीं आया था, क्योंकि ज्यादातर मेकर्स कोरोना के बाद से ही अपनी फिल्मों को डिजिटली रिलीज करने लगे। वैसे भी जो इस फिल्म का कंटेंट है वो डिजिटल प्लेटफार्म के लिए परफेक्ट है। इसके आलावा अगर आपकी फिल्म डिजिटली नेटफ्लिक्स जैसे बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज होती है तो उसकी रिचनेस अपने आप बढ़ जाती है इसलिए मुझे लगता है कि मेरी इस फिल्म के लिए डिजिटल रिलीज ही परफेक्ट है।

आप इस फिल्म की निर्माता भी हैं और निर्माता के तौर पर आपकी यह पहली फिल्म है, क्या शूटिंग के दौरान किसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा ?

परेशानियों का सामना तो नहीं लेकिन हां मैं कई सारी चीजों को लेकर काफी स्ट्रेस में थी, क्योंकि शूटिंग जब शुरू हुई, उसके कुछ दिनों बाद फिल्म के डायरेक्टर जसमीत को कोरोना हो गया और उसके बाद मुझे भी कोरोना हो गया। फिर जब सेकंड वेव के बाद शूटिंग शुरू हुई तो सेट पर सभी क्रू मेम्बर्स का ध्यान रखना और रोज-रोज टेस्टिंग करना। इसके अलावा शूटिंग के लिए लोकेशन की कभी परमिशन न मिलना। इस तरह की कई चीजों को लेकर और कोविड प्रोटोकॉल से मुझे स्ट्रेस ज्यादा रहता था, लेकिन अब जब आज फिल्म रिलीज के लिए तैयार है तो मैं काफी खुश हूं।

आपको क्या लगता है कि आप लाइफ में जो भी सोचती हैं, वो आपको मिल जाता है? जैसे कि जब आप इंडस्ट्री में आई थी तो आप रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थी।

मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि मेरे हिसाब से सबकी अपनी-अपनी किस्मत होती है और अगर आपकी किस्मत में होगा, जो चाहिए होगा आपको तो वो जरूर मिलेगा। मैं जब इंडस्ट्री में आई थी, तो मैंने ऐसे ही रणबीर से शादी के लिए कह दिया था और मेरी शादी उनसे हो गई क्योंकि यह मेरे नसीब में था। इसी तरह मैं बचपन से ही कहती थी कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं और आज एक्ट्रेस बन गई हूं। जब मैंने बचपन में एक्ट्रेस बनने को कहा था, उस वक्त मैंने भी नहीं सोचा था कि मैं सत्रह साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन जाऊंगी और करन जोहर मेरी फिल्म के डायरेक्टर होंगे।

क्या आप जिस फिल्म में हीरोइन होंगी, उसी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी ?

नहीं ऐसा नहीं है कि जिस फिल्म में मैं हीरोइन रहूंगी उसी फिल्म को प्रोड्यूस करूंगी। अगर मुझे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद है और स्टोरी की डिमांड के हिसाब से डायरेक्टर उस फिल्म में और किसी एक्ट्रेस को साइन करना चाहता है तो मैं उन फिल्मों को भी प्रोड्यूस करूंगी। इसके अलावा ऐसा भी नहीं है कि हर साल मेरे प्रोडक्शन हाउस से लगातार फिल्में मैं प्रोड्यूस करती रहूंगी। मुझे जो भी स्क्रिप्ट पसंद आएगी और मुझे लगेगा कि मुझे फिल्म पर पैसे लगाने चाहिए तो मैं उस फिल्म को जरूर प्रोड्यूस करूंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT