Famous actress Begum Farrukh Jaffar passed away
Famous actress Begum Farrukh Jaffar passed away Social Media
सेलिब्रिटी

मशहूर अदाकारा बेगम फर्रुख जाफर का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

Author : Sudha Choubey

हिन्दी सिनेमा की एक जानी-मानी शख्सियत और सबकी बेगम फर्रुख जाफर (Begum Farrukh Jaffar) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, बेगम फर्रुख जाफर का बीते दिन निधन हो गया। बीते दिन शुक्रवार की शाम सात बजे उन्होंने लखनऊ के सहारा अस्पताल में अंतिम सांस लीं। वे 89 वर्ष की थीं, कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक:

बेगम फर्रुख जाफर के निधन की खबर उनके नवासे (नाती) शाज अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि, उनकी नानी का ब्रेन स्ट्रोक के चलते शुक्रवार (15 अक्टूबर) को निधन हो गया। शाज अहमद के मुताबिक, आज शनिवार को सुबह 10.30 बजे ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

ब्रेन स्ट्रोक के चलते हुआ निधन:

बता दें कि, बेगम फर्रुख जाफर को इसी महीने 5 अक्टूबर को लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। इसके साथ ही वो सांस लेने में दिक्कत, सर्दी-जुकाम व जकड़न जैसी दिक्कतों से जूझ रही थीं।

फर्रुख जाफर का करियर:

बेगम फर्रुख जाफर ने अपना करियर रेडियो में बतौर अनाउंसर शुरू किया था। गीतों भरी कहानी नामक प्रोग्राम काफी यादगार रहा, जिसमें वे गीतों के बीच सुनाई जाने वाली कहानियों को अपनी आवाज देती थीं। बेगम फर्रुख जाफर ने रेखा की फिल्म 'उमराव जान' में अपने किरदार को खूबसूरती से प्रस्तुत कर लोगों को काफी प्रभावित किया है। इस फिल्म में फर्रुख जाफर रेखा की मां का किरदार निभाया था।

इसके अलावा उन्होंने ‘स्वदेश’, ‘सुल्तान’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘पीपली लाइव’ समेत कई फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं।

जूही चतुर्वेदी ने दी श्रद्धांजलि:

'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी ने बेगम फर्रुख जाफर को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, "बेगम चली गईं फारुख जी, न आप जैसा कोई था, न कोई होगा। हमें आपके साथ जुड़ने की अनुमति देने के लिए दिल से धन्यवाद। अल्लाह की दूसरी दुनिया में सुरक्षित रहें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT