फिल्म प्रोड्यूसर ने की पत्नी को जान से मारने की कोशिश
फिल्म प्रोड्यूसर ने की पत्नी को जान से मारने की कोशिश Social Media
सेलिब्रिटी

फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा ने की पत्नी को जान से मारने की कोशिश, केस दर्ज

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishor Mishra) इन दिनों कानूनी पछड़े में फँस गए हैं। निर्माता कमल किशोर मिश्रा पर पत्नी को कार से कुचलने का आरोप लगा है। फिलहाल, मुंबई के अंबोली पुलिस ने कमल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, निर्माता कमल किशोर मिश्रा को उनकी पत्नी ने कार में किसी दूसरी महिला के साथ पकड़ लिया था, जिसके बाद कमल किशोर ने पत्नी पर गाड़ी चढ़ा दी थी। प्रोड्यूसर की पत्नी का कहना है कि, कमल किशोर ने उन्हें जान से मारने की कोशिश करते हुए, उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई।

गंभार रूप से घायल हैं कमल किशोर मिश्रा पत्नी:

बता दें कि, कमल किशोर मिश्रा के ऊपर आरोप है कि, ना केवल उन्होंने अपनी कार से वाइफ को टक्कर मारी बल्कि उनके ऊपर गाड़ी भी चढ़ा दी, जिसके बाद पत्नी गंभार रूप से घायल हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अपनी पत्नी को वाहन से कथित तौर पर टक्कर मारने के सिलसिले में मामला दर्ज किया है।

सीसीटीवी वीडियो में कैद हुई वारदात:

घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में कमल की पत्नी को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है, जिसके आधार पर कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना 19 अक्टूबर को मुंबई के एक रिहायशी इमारत के पार्किंग एरिया में हुई थी।

वहीं, स्थानीय पुलिस ने घटना के सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बताया है कि, शिकायत के अनुसार, कमल किशोर मिश्रा ने उस वक्त अपनी पत्नी यासमीन को कार से टक्कर मारी है, जब मिश्रा को उन्होंने किसी और महिला के साथ पार्किंग की जगह पर रंगे हाथ पकड़ लिया था। ड्राइविंग सीट पर बैठे कमल ने उस दौरान अपनी पत्नी को कार से टक्कर मारकर उनके ऊपर से कार चढ़ाने की कोशिश। ऐसे में कमल किशोर मिश्रा की वाइफ के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT