हिना खान के पूरे परिवार को हुआ कोरोना
हिना खान के पूरे परिवार को हुआ कोरोना Social Media
सेलिब्रिटी

हिना खान के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, 24 घंटे मास्क पहनने से खराब हुआ चेहरा

Author : Sudha Choubey

पूरे देश में कोरोना वायरस एक बार फिर बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अबतक कई स्टार्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई है कि, टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) की पूरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव आई है और इसके बारे में हिना खान ने खुद जानकारी दी है। हालांकि हिना खान की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।

हिना खान ने शेयर किया पोस्ट:

टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में हिना खान के चेहरे पर लाल निशान देखे जा सकते हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के जरिए बताया कि, लगातार मास्क पहनने की वजह से उनका चेहरे पर लाल निशान पड़ने लगे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा है, "हार्श रियलिटी इन दिनों जीवन और इंस्टा दोनों ही ज्यादातर अच्छी तस्वीरों और विजुअल के लिए हैं, लेकिन जब से 2020X2 (20220) आया है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में दो गुना कठिन है। जब आपके घर में हर एक सदस्य कोरोना संक्रमित हो सिवाए आपको छोड़ के और आप पूरे 24 घंटे उनकी देख भाल में लगे हैं, वो भी मास्क और सैनिटाइजर के साथ। ये कहना सेफ है कि, पीछे निशान होंगे... ठीक उसी तरह जैसे मुझे 24/7 मास्क पहनने के बाद मिले हैं।"

हिना खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "लेकिन जैसा कि वे कहते हैं कि, जब जीवन में खुद रुकावट आए तो एक निंजा योद्धा बन जाना चाहिए या कम से कम कोशिश करें और ये पोस्ट आपको ये बताने के लिए है कि कोशिश ही काफी है। आइए हम सब इसे फिर से लड़ने की कोशिश करें।

बता दें कि, पिछले साल हिना खान के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। हिना खान उस वक्त जम्मू-कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। पिता के निधन की खबर सुनकर वो अपनी मां के साथ तुरंत मुंबई आ गई थीं। उस वक्त देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा था। ऐसे में हिना खान भी इसकी चपेट में आ गई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT