हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी का निधन
हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी का निधन Social Media
सेलिब्रिटी

हॉलीवुड स्टार एंजेला लैंसबरी का निधन, नींद में ली आखिरी सांस

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी (Angela Lansbury) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का निधन हो गया है, उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को लॉस एंजेलिस में उनके घर पर उनका निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, उनके परिवार ने उनके निधन की जानकारी शेयर की थी।

नींद में ली आखिरी सांस:

बता दें कि, एंजेला लैंसबरी के निधन से हर कोई दुखी है। उनके परिवार ने बयान में कहा कि, एंजेला का निधन लॉस एंजेल्स वाले घर में नींद में शांतिपूर्वक हुआ। बता दें, एंजेला अपने 97वें जन्मदिन से 5 दिन पहले ही इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। उनके निधन पर परिवार दुखी है और लोगों से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है।

जानकारी के लिए बता दें कि, 'मर्डर', 'शी व्हाट' तब से लेकर अब तक एंजेला ने घर-घर में जबरदस्त पहचान बना ली थी। ब्रिटेन में जन्मी एंजेला पिछले 60 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थीं। उन्होंने टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए हैं। एंजेला लैंसबरी ने अपने करियर में लगभग 8 दशक तक विलेन से लेकर जासूस और कॉमिक किरदार निभाए और ऑडियंस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।

वहीं, अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी फिल्मों में, एंजेला ने सपोर्टिंग रोल की वैल्यू को एक अलग मुकाम दिया। एंजेला ने जब टीनेजर थीं, तभी हॉलीवुड में कदम रख लिया था। उनकी पहली फिल्म साल 1944 में आई। इसके बाद 1945 में 'द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे' में बर्बाद सिबिल के रूप में और लॉरेंस हार्वे की बुराई, वहीं, 1962 में 'द मंचूरियन कैंडिडेट' में माँ। तीनों भूमिकाओं ने उन्हें अकादमी पुरस्कार नामांकन दिलाया। अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी ने शो के लिए 10 एमी नामांकन अर्जित किए, हालांकि वह कभी नहीं जीती।

एंजेला लैंसबरी की पर्सनल लाइफ:

वहीं, अगर एंजेला लैंसबरी के पर्सनल लाइफ की बात करे, तो एंजेला लैंसबरी ने दो बार शादी की। 19 साल की उम्र में, वह 35 वर्षीय अभिनेता रिचर्ड क्रॉमवेल के साथ भाग कर शादी की थी, जो 'ईज़ेबेल' और 'यंग मिस्टर लिंकन' में दिखाई दिए थे। इनकी शादी नौ महीने तक चली और लैंसबरी को बाद में पता चला कि, वह समलैंगिक है। इसके बाद उन्होंने निर्माता पीटर शॉ के साथदूसरी शादी की, दोनों की शादी 1949 में हुई। वहीं, निर्माता पीटर शॉ का निधन 2003 में हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT