शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, कही यह बात
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, कही यह बात Social Media
सेलिब्रिटी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, कही यह बात

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में हैं। वो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने-जाते हैं। वो अक्सर देश में चल रहे हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। अब हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के केस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने शाहरुख के बेटे का बचाव किया है।

जावेद अख्तर ने कही यह बात:

हाल ही में मुंबई की एक बुक स्टोर में 'चेंजमेंकर्स' नाम की किताब के लॉन्‍च इवेंट में जावेद अख्‍तर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शाहरुख और आर्यन का नाम लिए बिना उनका समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि, "अपने ‘हाई प्रोफाइल’ मिजाज के कारण हिन्दी सिनेमा उद्योग जांच के दायरे में है और उसे इसकी ’कीमत’ चुकानी पड़ती है।"

हाई प्रोफाइल होने के नाते, कीमत चुकानी पड़ती है:

जावेद अख्तर से इस इवेंट में ये यह पूछने पर कि, क्या उन्हें ऐसा लगता है कि बॉलीवुड को लगातार निशाना बनाया जा रहा है?" इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा, "फिल्मी जगत को हाई प्रोफाइल होने के नाते यह कीमत चुकानी पड़ती है। जब आप हाई प्रोफाइल होते हैं तो, लोगों को आपको नीचे गिराने और आप पर कीचड़ उछालने में मजा आता है। वहीं अगर आपकी कोई प्रोफाइल न हो, आपको कोई नहीं जानता है, तो आप पर पत्थर उछालने का किसी के पास वक्त नहीं है?"

जावेद ने आगे कहा कि, पोर्ट पर पकड़े गए 1 बिलियन डॉलर के कोकीन को लेकर कहीं एक भी हेडलाइन नहीं पढ़ी मगर 1.30 लाख का चरस या गांजा पकड़ा गया है, तो ये एक नेशनल न्यूज बन गई है। पांचवें या छठें पेज पर खबर छप जाया करती है और फिर कहा जाता है कि, हम इस पोर्ट पर जहाज ही नहीं आने देंगे। अरे जो मिला है, उसके बारे में तो पहले बात करो।" वहीं, जब जावेद अख्तर से यह पूछा गया कि क्या शाहरुख खान और आर्यन खान को जानकर टारगेट किया जा रहा है? तो इस पर जावेद अख्तर ने कुछ भी खुलकर जवाब नहीं दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT