Jaya Bachchan, Jalsa Bangalow
Jaya Bachchan, Jalsa Bangalow Syed Dabeer-RE
सेलिब्रिटी

जलसा के बाहर हो रही बाइक रेसिंग से परेशान हुईं जया बच्चन, शिकायत दर्ज

Author : Sudha Choubey

Jaya Bachchan : बीते दिनों बच्चन परिवार के 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी बाकी फैमिली क्वारंटाइन में है। इन सबके बीच जया बच्चन अपने बंगले से बाहर शोर मचाने वाले एक बाइकर्स गैंग से बेहद परेशान हो गई हैं। जया बच्चन ने इसके खिलाफ शिकायत करके पुलिस से मदद मांगी है। जया बच्चन काफी दिनों से जुहू स्थित बंगले जलसा के बाहर हुडदंग मचाने वाले बाइकर गैंग से परेशान थीं। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से कुछ बाइकर्स लगातार उनके बंगले के आस-पास रेस लगा रहे थे। रात को इनके शोर से लोगों को काफी परेशानी हो रही थीं। जया बच्चन ने इस मामले में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस का कहना :

जया बच्चन ने इन बाइकर्स को लेकर मुंबई पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बाइक्स के नंबर्स की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना हैं कि, परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से जया बच्चन पहले ही काफी तनाव में हैं और रात के वक्त इस तरह से बाइक्स की तेज आवाज होने से वे और डिस्टर्ब हो गईं।

एक पुलिस अफसर ने बताया, जया बच्‍चन घर पर थीं जब बाइक रेसिंग हो रही थी। उन्‍होंने हमें कॉल किया और बाइकर्स को उपद्रव करने से रोकने को कहा। हमने उनके बंगले के पास एक टीम भेजी लेकिन तब तक बाइकर्स वहां से जा चुके थे।

पुलिस ऑफिसर ने आगे कहा, "हम जुहू में रात में नियमित रूप से नाकाबंदी कर रहे हैं। क्योंकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू है। लोगों को घर पर ही रहना चाहिए। हम ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं, जो कर्फ्यू के दौरान बिना किसी विशेष कारण के अपने वाहनों में घूम रहे हैं।"

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जलसा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक्स के नंबर नोट कर लिए हैं। इनके आधार पर बाइक्स और उनके सवारों की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि, बीते दिनों अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट भी किया गया। इस टेस्ट में बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। हालांकि, लक्षण न दिखने की वजह से उन्हें होम क्वारंटाइन ही कर दिया गया था। इसके 5 दिन बाद 17 जुलाई को मां-बेटी को बुखार आया तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT