Kanchali Review
Kanchali Review Kavita Singh Rathore -RE
सेलिब्रिटी

रिव्यू: महिला की आजादी को नया आयाम प्रदान करती है कांचली

Author : Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस: एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा और संजय मिश्रा स्टारर फ़िल्म कांचली इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।

  • फिल्म - कांचली

  • स्टारकास्ट - संजय मिश्रा, शिखा मल्होत्रा, ललित परिमू

  • डायरेक्टर - देदीप्य जोशी

  • प्रोड्यूसर - देदीप्य जोशी

  • रेटिंग - 3 स्टार

स्टोरी :

यह फिल्म कजरी (शिखा मल्होत्रा) की है जो कि बहुत ही खूबसूरत है। कजरी के ऊपर गांव के ठाकुर दुष्यंत सिंह (ललित परिमू) और उसके खास आदमी भोजा (संजय मिश्रा) की बुरी नजर है। ठाकुर और भोजा किसी भी कीमत पर कजरी को पाना चाहते हैं लेकिन कजरी अपने पति किशनु (नरेशपाल सिंह चौहान) के अलावा और किसी की नहीं होना चाहती। एक दिन जब ठाकुर कजरी के साथ बदतमीजी करने की कोशिश करता है तो कजरी ठाकुर को सबक सिखाती है लेकिन जब कजरी इस घटना के बारे में अपने पति को बताती है तो उसका पति उसे ठाकुर की इज्जत करने को कहता है। अपने पति की यह बात सुनकर कजरी बुरी तरह टूट जाती है। अब कजरी कैसे ठाकुर और भोजा की बुरी नजर से खुद को बचाएगी। यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट देदीप्य जोशी ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट दूसरे पार्ट की अपेक्षा ज्यादा अच्छा है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है लेकिन सिनेमेटोग्राफी और बढ़िया हो सकती थी। फिल्म के अगर माइनस पॉइंट की बात की जाए तो फिल्म में एक्सपोजिंग ज्यादा की गई है जिसकी जरूरत नहीं थी। इसके अलावा फिल्म का क्लाइमेक्स और भी कुछ किया जा सकता था। फिल्म का म्यूजिक भी औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

फिल्म की लीड एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने ठीक-ठाक काम किया है। ललित परिमू का काम भी ठीक ही है। फिल्म में अगर किसी ने बढ़िया काम किया है तो वो संजय मिश्रा हैं जिनका काम सराहनीय है। फिल्म में उनकी गजब की कॉमिक टाइमिंग आपको देखने को मिलेगी। नरेशपाल सिंह चौहान ने भी औसत दर्जे का काम किया है।

क्यों देखें :

फिल्म में कजरी की कहानी को बेहद ही संजीदगी से दर्शाया गया है। फिल्म के जरिये यह दिखाने की कोशिश की गई है कि, किस तरह से एक महिला अपने दम पर लोगों के बीच जी सकती है। यह फिल्म एक ऐसी अनूठी फिल्म है जो महिला की आजादी को एक नया आयाम प्रदान करती है और अगर आप यह सब कुछ देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT