कंगना रनौत ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा
कंगना रनौत ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा Social Media
सेलिब्रिटी

लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना का बड़ा बयान, कहा - BJP चाहेगी तो हिमाचल से लड़ूंगी चुनाव

Kavita Singh Rathore

हिमाचल, भारत। बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनोट हमेशा ही अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं साथ ही अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वहीँ, अब उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उनके इस बयान के सामने आते ही कई लोग तो बहुत खुश हैं तो कहीं खलबली सी मच गई है। दरअसल, कंगना ने अपने इस बयान में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उनके इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

कंगना ने जताई राजनीति में उतरने की इच्छा :

अब ऐसा लग रहा है कि, मानों बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनोट अब राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं। क्योंकि, शनिवार को कंगना एक मीडिया ग्रुप के इवेंट में शामिल हुई थी। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने साथ ही हिमाचल प्रदेश की मंडी की सांसद बनने की इच्छा जताई है। हालांकि, उन्होंने BJP का नाम लेते हुए अपना बयान दिया। साथ ही उन्होंने इस इवेंट के दौरान फिल्मों के साथ ही राजनीतिक मामलों पर भी खुल कर चर्चा की और अपने विचार रखे। बता दें, कंगना से इवेंट में जनता की ओर से सवाल पूछा गया कि,

क्या आप सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं या मौका मिले तो आना चाहेंगी?

"स्थिति कैसी भी हो, अगर BJP मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं हर तरह की भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ और हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे उनकी सेवा करने का मौका देंगे तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। निश्चित रूप से, यह मेरा सौभाग्य होगा। हालांकि, राजनीति को लेकर मैं किसी तरह से क्लोज एंड पर नहीं हूँ। हिमाचल के लोग और BJP चाहेगी तो जनसेवा के लिए हिमाचल की मंडी सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हूँ।" - कंगना रनोट

कंगना ने मोदी-राहुल को लेकर रखे विचार :

कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने कई सवालो क बेक टू बेक उत्तर दिए। चाहे वो मोदी से जुड़े हो या राहुल गांधी से। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है उनसे पूछा गया कि,

पीएम मोदी के बारे में तो वो हमेशा बातें करती रहती हैं, उनके विरोधी राहुल गांधी के बारे में उनका क्या ख्याल है ?

राहुल के लिए ये दुःख की बात है कि, मोदी उनके विरोधी हैं, ऐसे ही मोदी के लिए भी ये दुःख की बात है कि, उनके विरोधी राहुल गांधी है। मोदी के सामने कोई तगड़ा विपक्षी नहीं है, इसी वजह से सफलता के लिए उन्हें खुद को ही पुश करना होता है। - कंगना रनोट

क्या अरविंद केजरीवाल भविष्य में पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं ?

हिमाचल में अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी का कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि हिमाचल में लोग अपनी बिजली खुद बनाते हैं। ज्यादातर घरों में सोलर सिस्टम है। सब्जियां और दूसरी चीजों के मामले में भी आत्मनिर्भर हैं, इसलिए हिमाचल में अरविंद केजरीवाल की मुफ्त योजना वाली बातें नहीं चलेंगी। हिमाचल के लोग मजबूत नेता को चुनते हैं अब वो नेता चाहें भाजपा का हो या कांग्रेस का।

जेपी नड्‌डा का कहना :

कंगना द्वारा दिए गए बयानों को लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा, "कंगना रनौट पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। उनकी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी। हम तो सबको चाहते हैं कि वे आएं, क्योंकि मोदी हमारी पार्टी के नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं। उनसे प्रभावित होकर देश में अच्छा वातावरण बना है। इसमें वे भी शामिल होना चाहती हैं। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो टिकट देना यह अकेला मेरा फैसला नहीं होता है। जमीन से लेकर ऊपर तक के स्तर तक विचार-विमर्श का प्रोसेस चलता है और फिर यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तक जाता है। यही बोर्ड टिकट तय करता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT