कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज?
कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज? Naval Patel - RE
सेलिब्रिटी

जानिए कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज? क्यों छिड़ा गाने पर विवाद?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। इन दिनों फरमानी नाज सोशल मीडिया पर ख़बरों में बनी हुई है। बीते दिनों उन्होंने ‘हर-हर शंभू’ (Har Har Shambhu) गाना रिकॉर्ड करके यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया, जहां यह वायरल हो गया है। जहां एक तरफ लोग गाने को सुनकर फरमानी नाज़ (Farmani Naaz) की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक मुस्लिम लड़की का भगवान शिव का भजन गाना कई मौलानाओं को पसंद नहीं आ रहा है। देवबंद के उलेमा ने इसे शरीयत के खिलाफ बताते हुए इससे तौबा करने का फतवा तक जारी कर दिया है।

कौन हैं फरमानी नाज?

बता दें कि फरमानी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली है। उन्होंने 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के रहने वाले इमरान से शादी की थी। शादी के बाद फरमानी ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन उसके गले में बीमारी थी। ऐसे में बच्चे के ईलाज के लिए ससुराल वाले फरमानी को परेशान करने लगे और मायके से पैसे लाने का दबाव बनाने लगे। ससुराल वालों की हरकत से फरमानी इतना परेशान हो गई कि वह ससुराल छोड़कर वापस अपने गांव मोहम्मदपुर आ गईं।

शुरू किया गाना :

वापस अपने गांव आने के बाद फरमानी ने रोजी-रोटी के लिए गाना शुरू कर दिया। उनका गाना राहुल मुलहेड़ा को बहुत पसंद आया। राहुल वीडियो बनाने का काम करते हैं। ऐसे में राहुल ने फरमानी को अपने साथ काम करने का ऑफर दिया। इसके बाद उन्होंने फरमानी के साथ गाना रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब पर डाल दिया, जिसे लोग पसंद करने लगे।

इंडियन आइडल में भी जा चुकी हैं फरमानी :

बता दें कि फरमानी सोनी टीवी (Sony TV) के लोकप्रिय सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) में भी जा चुकी हैं। हालांकि अपने बच्चे की तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब सिंगर (YouTube Singer) के रूप में पहचान बनाई।

गाने का धर्म नहीं :

फरमानी का कहना है कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को ध्यान में रखते हुए हमने यह गाना गाया है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि गाने का भी धर्म होता है। मैं सभी प्रकार के गाने गाती हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT