कृति सेनन ने शुरू की 'गणपत' की शूटिंग, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
कृति सेनन ने शुरू की 'गणपत' की शूटिंग, वीडियो शेयर कर दी जानकारी Sudha Choubey - RE
सेलिब्रिटी

कृति सेनन ने शुरू की 'गणपत' की शूटिंग, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी आने वाली फिल्म 'गणपत' (Ganapath) को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबर है कि, कृति सेनन ने फिल्म 'गणपत' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग का शिड्यूल यूके में शुरू किया गया है। जहां अदाकारा कृति सेनॉन ने अपनी फिल्म के शूट को ज्वॉइन कर लिया है। इसकी जानकारी कृति सेनन ने एक बेहद मजेदार वीडियो को शेयर करके दी।

कृति सेनन ने शेयर किया वीडियो:

अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म 'गणपत' की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "शूटिंग मूड शुरू हो चुका है। जस्सी के रुप में धमाकेदार एक्शन करते हुए मैं गणपत का सफर शुरू करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं। बहुत सारा मजा आएगा, क्योंकि मैंने यूके शिड्यूल शुरू कर दिया है। बड़े धमाके के लिए तैयार हो जाइए।"

क्या दिखाया है वीडियो में:

सामने आए इस वीडियो में कृति सेनन बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं। दिलचस्प बात ये है कि, इस वीडियो में अदाकारा अपनी फिल्म की शूटिंग लोकेशन को जाती हैं। वीडियो में वो बेहद स्टाइल में चलती हुई आती हैं। बाइक पर बैठती हैं, हैलमेट लगाती हैं और आगे बढ़ जाती हैं। पीछे से स्पॉटबॉय उन्हें पुकारते हुए कहता है, "मैडम शूटिंग दूसरी तरफ है।" मगर तब तक अदाकारा बाइक पर सवार आगे बढ़ जाती हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर:

'क्वीन' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके विकास बहल टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। 'हीरोपंती' में सह-कलाकार रहे टाइगर श्रॉफ और सेनन महामारी के बाद 'गणपत' में फिर साथ दिखेंगे। बहल, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

कृति सेनन की आने वाली फिल्में:

वहीं अगर कृति सेनन के वर्क फ्रंट बात करें, तो कृति आने वाले दिनों में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। कृति जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में सीता के किरदार में दिखने वाली हैं। इसके अलावा कृति अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे', वरुण धवन के साथ फिल्म 'भेड़िया' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' में दिखाई देंगी। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT