लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पहुंचा प्रभु कुंज
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पहुंचा प्रभु कुंज Social Media
सेलिब्रिटी

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पहुंचा प्रभु कुंज, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ये सेलेब्स

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज रविवार 6 फरवरी 2022 का निधन हो गया। लता मंगेशकर के निधन से संगीत जगत ही नहीं बल्कि पूरा हिंदुस्तान शोक में डूब गया है। लता मंगेशकर 28 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आज शाम 6.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंत्येष्टि की जाएगी।

घर प्रभु कुंज ले जाया गया लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर:

बता दें कि, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से लता मगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर प्रभु कुंज ले जाया गया। महान गायिका का अंतिम संस्कार आज शाम शिवाजी पार्क में किया जाएगा। वहीं मुंबई के शिवाजी पार्क में गायिका लता मंगेशकर के राजकीय अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अनुपम खेर और आदित्य ठाकरे:

आदित्य ठाकरे सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं। वहीं अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर प्रभु कुंज पहुंच गए हैं। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने के लिए लेखक जावेद अख्तर उनके घर पहुंच गए हैं। अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर प्रभु कुंज पहुंच गए हैं।

अमिताभ भी पहुंचे प्रभु कुंज:

अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर अलावा लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ उनके घर पहुंचे हैं। अमिताभ के अलावा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची हैं।

2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा:

बता दें कि, केंद्र सरकार ने लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। उन्हें सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा।

गीतकार संतोष आनंद ने किया लता मंगेशकर को याद:

गीतकार संतोष आनंद, महान गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर टूट गए हैं। उन्होंने दिवंगत गायिका के साथ गीत 'एक प्यार का नगमा है' में साथ काम किया था। वह कहते हैं कि, "लता मंगेशकर की आत्मा को शांति मिले।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT