आर्टिस्ट के लिए सीखना कभी बंद नहीं होता : रानी मुखर्जी
आर्टिस्ट के लिए सीखना कभी बंद नहीं होता : रानी मुखर्जी Social Media
सेलिब्रिटी

आर्टिस्ट के लिए सीखना कभी बंद नहीं होता : रानी मुखर्जी

Author : Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इस साल अपने 25 साल पूरे करने जा रही हैं। उनके बेजोड़ रूप से कामयाब करियर में बेहद शानदार और एवार्ड-विनिंग परफॉरमेंस वाले कई नगीने जड़े हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि रानी ने स्क्रीन पर इंडियन सिनेमा के चंद सबसे दमदार और आयकॉनिक महिला किरदार जीवंत किए हैं। इंडियन सिनेमा की इस बड़ी आयकॉन के लिए उनके करियर के 25 साल एक लगातार सीखने वाला सफर साबित हुआ हैं।

रानी का कहना है, “मुझे सबसे बड़ी सीख यह मिली है कि लगातार सीखते रहो। यह मेरी सबसे बड़ी सीख रही है। मेरे खयाल से किसी आर्टिस्ट के लिए सीखना कभी बंद नहीं होता। इसलिए, मेरी सबसे बड़ी सीख यह रही है कि सिर्फ काम में मन लगाऊं और पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ अपना काम करना जारी रखूं।“

अपने प्रशंसकों के सपोर्ट को वह अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं। “अपने प्रशंसकों के बिना मैं सर्वाइव नहीं कर सकती थी। खासकर एक बच्चे की मां बन चुकी किसी विवाहित एक्ट्रेस को जिस तरह के पूर्वाग्रह झेलने पड़ते हैं, उस सूरत में यह बड़ा मुश्किल वक्त रहा। हकीकत यह है कि इस पूरे दौरान मेरे प्रशंसकों का सपोर्ट किसी चमत्कार से कम नहीं था, उनकी ही बदौलत मैं अब भी काम कर रही हूं और प्रासंगिक भूमिकाएं निभा रही हूं।“- बताती हैं रानी।

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बॉक्स-ऑफिस पर मिली जादुई सफलता और अपने महाकाव्यात्मक प्रदर्शनों के बारे में रानी कहती हैं, “जब मैं साल गिनती हूं तो यह एक बड़ा लंबा वक्त मालूम होता है लेकिन ईमानदारी की बात तो यह है कि मुझे अपना सफर कभी रुका हुआ नहीं दिखा। जब मैं 16 साल की थी और जिस दिन से मैंने काम करना शुरू किया, तबसे यह सफर आगे ही बढ़ता चला गया। अब 25 साल बीत जाने के बाद भी वही अहसास बना हुआ है क्योंकि संघर्ष अभी भी जारी है, एक एक्टर के तौर पर मेरा सीखना जारी है। मुझे अब भी काफी संपूर्णता प्राप्त करनी है, बहुत कुछ सीखना है।“

वह आगे बताती हैं, “एक एक्टर के लिए सीखने की प्रक्रिया कभी नहीं थमती। मुझे विभिन्न निर्देशकों, अलग-अलग टेक्नीशियनों और अपने सभी को-स्टार्स के साथ जितना ज्यादा अनुभव हासिल होता है, उतना ज्यादा मुझे सीखने को मिलता है। यह अनुभव हासिल करना और सीखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं अब भी काम करने से पीछे नहीं हटती, क्योंकि हर फिल्म के साथ मैं एक किस्म से खुद का नया आविष्कार करती हूं। मुझे कहानियां सुनाना- महत्वपूर्ण और दमदार महिलाओं की कहानियां सुनाना बेहद पसंद है।“

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT