पाकिस्तान के कॉमेडी किंग उमर शरीफ का निधन, कपिल शर्मा ने जताया दुख
पाकिस्तान के कॉमेडी किंग उमर शरीफ का निधन, कपिल शर्मा ने जताया दुख Social Media
सेलिब्रिटी

पाकिस्तान के कॉमेडी किंग उमर शरीफ का निधन, कपिल शर्मा ने जताया दुख

Author : Sudha Choubey

अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हंसाने वाले किंग ऑफ कॉमेडी उमर शरीफ (Omar Sharif) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, उमर शरीफ का शनिवार को निधन हो गया। 66 साल के कॉमेडियन उमर शरीफ कैंसर से जंग लड़ रहे थे। बता दें, बीते साल दिल की बाईपास सर्जरी के बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के लेजेंड्री कॉमेडियन उमर शरीफ कैंसर से जंग रहे थे। ऐसे में इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंग्टन ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक तबीयत अधिक बिगड़ जाने के कारण जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। वहीं के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

उमर शरीफ चर्चा में तब आ गए, जब उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद मांगी थी।

कपिल शर्मा ने किया ट्वीट:

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जाने-माने कॉमेडियन उमर शरीफ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "अलविदा लेजेंड, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"

पाकिस्तान के एम्बेसडर मोहम्मद फैसल ने किया ट्वीट:

वहीं जर्मनी में स्थित पाकिस्तान के एम्बेसडर मोहम्मद फैसल ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए उमर शरीफ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि, मिस्टर उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया है। उनके परिवार और दोस्तों को हमारी संवेदनाएं।"

इस शोज में किया काम:

वहीं अगर उमर शरीफ के करियर की बात करें, तो उमर शरीफ भारत के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ नजर आ चुके थे। 14 साल की उम्र से कॉमेडी कर रहे उमर शरीफ साल 1989 के कॉमेडी स्टेज प्ले 'बकरा- किश्तों में' और 'बुड्ढा घर पर है' में नजर आए थे, जिन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT