अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया था हैक, इस तरह से किया गया रिकवर
अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया था हैक, इस तरह से किया गया रिकवर Social Media
सेलिब्रिटी

अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया था हैक, इस तरह से किया गया रिकवर

Author : Sudha Choubey

दुनियाभर से पहले भी कई बार हैकिंग की शिकायतें सामने आई हैं। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार हैकिंग के शिकार हो चुके हैं। बीते दिन खबर आई थी कि, दिग्गज सिंगर आशा भोंसले का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। अब खबर आई है कि, अभिनेत्री अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि उनके द्वारा शिकायत करने के बाद मुंबई साइबर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महज घंटेभर के अंदर इसे रिकवर कर लिया गया।

बता दें कि, मुंबई साइबर सेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, अमीषा पटेल के पास कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर संदिग्ध रूप से इंस्टाग्राम की ओर से संदेश आया था और जब उन्होंने संदेश के साथ आए लिंक पर क्लिक किया तो वह एक फर्जी साइट पर पहुंच गईं, जिसके बाद अकाउंट पर से उनका नियंत्रण खो गया।

पुलिस ने बताया कि हैकर ने अमीषा का अकाउंट ब्लॉक कर उनका काफी सारा कॉन्टेंट डिलीट कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने इंस्टाग्राम से कॉन्टैक्ट किया और फिर से उनका अकाउंट एक्टिवेट करवाया। अमीषा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि उनका ईमेल और ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था।

अधिकारी ने हैकर की जानकारी देते हुए कहा कि, "वह फर्जी लिंक नीदरलैंड के यूआरएल से भेजा गया था, जबकि उसके आईपी एड्रेस की लोकेशन तुर्की मिली है। अभिनेता शरद केलकर ने भी इसी प्रकार अपने अकाउंट से नियंत्रण खो दिया है। उसे ठीक करने के प्रयास जारी हैं।"

गौरतलब है कि, अभिनेत्री अमीषा पटेल की तरह ही अभिनेता शरद केलकर का भी अकाउंट हैक कर लिया गया है और उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि, इससे पहले हाल में फराह खान और विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT