नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कई सेलेब्स
नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कई सेलेब्स Social Media
सेलिब्रिटी

नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कई सेलेब्स, तस्वीरें वायरल

Author : Sudha Choubey

Ghanshyam Nayak Funeral: चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नट्टू काका घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। ऐसे में उनके अंतिम संस्कार में शो से जुड़े कलाकार और और प्रोड्यूसर असित मोदी शामिल हुए।

ये कलाकार आए नजर:

नट्टू काका के निधन से हर कोई हैरान है। आज नट्टू काका यानी घनश्याम नायक अंतिम संस्कार मुंबई के श्मशान घाट पर हुआ। उनके अंतिम संस्कार में शो के कलाकार दिलीप जोशी, प्रोड्यूसर असित मोदी और टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टर भव्य गांधी, राज आनदकट और बबिता जी भी शामिल हुईं। अंतिम संस्कार के दौरान शो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स काफी भावुक दिखाई दिखे।

काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे नट्टू काका:

बता दें कि, नट्टू काका यानी घनश्याम नायक पिछले काफी महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले उनका ऑपरेशन भी हुआ था। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका एक ऐसे भरोसेमंद वर्कर थे जिनपर जेठालाल अपनी पूरी दुकान आराम से छोड़कर कहीं भी जाया करते थे। फैंस हमेशा गुजराती और हिंदी एंटरटेनमेंट और थिएटर इंडस्ट्री में उनका योगदान याद करेंगे।

आपको बता दें कि, इससे पहले सितंबर, 2020 में घनश्याम नायक के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने गांठें निकाल दी थीं। वहीं अगर घनश्याम नायक के करियर की बात करें, तो घनश्याम नायक ने करीब 100 हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है और 300 से अधिक टीवी धारावाहिकों में भी भूमिका निभायी है। नायक को गुजराती थियेटर में उनके काम के लिये भी जाना जाता है।

नट्टू काका ने इस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT