मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को मिली जमानत
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को मिली जमानत Social Media
सेलिब्रिटी

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को मिली जमानत, शरद पवार के खिलाफ शेयर किया था पोस्ट

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketki Chitale) को ठाणे की अदालत से राहत मिली है। बता दें, अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे की अदालत ने अपमानजनक पोस्ट (Derogatory Post against Sharad Pawar) करने के मामले में जमानत दे दी है।

बता दें कि, केतकी चितले को राकांपा प्रमुख शरद पवार के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में 15 मई को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद ठाणे कोर्ट ने मराठी अभिनेत्री को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। उन्हें हिरासत में लेने के बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने उन पर काली स्याही फेंकी।

ठाणे पुलिस ने केतकी को एनसीपी के एक नेता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था उन पर पुलिस द्वारा भारतीय दंड सहित की कई धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था, जिसमे दो समुदायो के बीच नफ़रत फैलाने की धारा भी शामिल है, 2020 के फेसबुक पोस्ट के एक मामले में केतकी को पिछले हफ्ते ही ठाणे कोर्ट से जामनत मिली थी। आज मिली जमानत के बाद उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ़ हो गया है।

केतकी चितले के खिलाफ दर्ज हुए कई मामले:

आपको बता दें कि, केतकी चितले मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में पवार पर पोस्ट शेयर करने के सिलसिले में एक दर्जन से अधिक अन्य मामलों का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए। इनमें से एक मामला ठाणे शहर के कलवा थाने में और दो पुणे और मुंबई में दर्ज हुआ। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत एक और मामला दर्ज किया गया था।

केतकी चितले ने क्या लिखा था पोस्ट में:

जानकारी के लिए बता दें कि, केतकी चितले ने अपने फेसबुक अकाउंट पर किसी और की लिखी पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा गया था, केवल सरनेम मेंशन था, पोस्ट में पवार और उम्र 80 लिखा गया था। इस पोस्ट में लिखा गया है कि, नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो। आरोप है कि, केतकी चितले की ये पोस्ट शरद पवार को लेकर थी, जिनकी पार्टी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी में शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT