Miss Universe 2021: हरनाज संधू कर रहीं भारत का प्रतिनिधित्व
Miss Universe 2021: हरनाज संधू कर रहीं भारत का प्रतिनिधित्व Social Media
सेलिब्रिटी

Miss Universe 2021: हरनाज संधू कर रहीं भारत का प्रतिनिधित्व, सामने आया वीडियो

Sudha Choubey

Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स पेजेंट जल्द ही होने वाला है। इस कंपटीशन के प्रील‍िम‍िनरी स्टेज में 75 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल इजरायल के Eilat में 12 दिसंबर को होने वाला है। इस साल बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को मिस यूनिवर्स को जज करने का मौका मिला है। इस बार मिस यून‍िवर्स 2021 प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्व कर रही हैं।

हरनाज ने जीता 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का ताज:

बता दें, हरनाज संधू 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' जीत चुकी हैं। फाइनल राउंड में छह सुंदरियों ने क्वालिफाई किया था, जिसमें अंकिता सिंह, दिविता राय, हरनाज संधू, रितिका खतनानी, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल थे, लेकिन सबको पछाड़ते हुए हरनाज संधू ने 'मिस डीवा यूनिवर्स 2021' का खिताब अपने नाम किया था।

कौन हैं हरनाज संधू:

हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है और बतौर मॉडल काम भी करती हैं। हरनाज की स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई है। ग्रेजुएशन भी उन्होंने चंडीगढ़ से की है। फ‍िटनेस और योग लवर हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर भाग लेना शुरू कर दिया था।

हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में हरनाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मिस यूनिवर्स पेजेंट के मंच पर रैंप वाक करती हुई दिख रहीं हैं।

फिल्मों में कर चुकी हैं काम:

बता दें कि, हरनाज संधू अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' जैसी फिल्मों में काम किया है।

हरनाज संधू को मिल चुका है ये खिताब:

  • टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ (साल 2017)

  • मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार (साल 2018)

  • फेमिना मिस इंडिया पंजाब (साल 2019)

  • मिस यूनिवर्स इंडिया (साल 2021)

हरनाज संधू ने कही यह बात:

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए हरनाज ने कहा, "फिलहाल मेरा एक ही लक्ष्य है, मिस यूनिवर्स का ताज घर लाना। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि, मैं खुद को प्रस्तुत करते समय अपने देश की सबसे सुंदर छवि को पेश करूं और 'मिस यूनिवर्स 2021' में भारत को गौरवान्वित करूं। इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT