Mithilesh Chaturvedi का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Mithilesh Chaturvedi का दिल का दौरा पड़ने से निधन Social Media
सेलिब्रिटी

Mithilesh Chaturvedi का दिल का दौरा पड़ने से निधन, ऋतिक-सलमान के संग कर चुके हैं कई फिल्में

Sudha Choubey

Mithilesh Chaturvedi Dies: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। खबर आई है कि, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है। वह अब इस दुनिया में नहीं रहें हैं। बताया जा रहा है कि, मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में आखिरी सांस ली।

हार्ट अटैक से हुआ निधन:

रिपोर्टस के अनुसार, अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो ठीक हो गए थे। इसके तुरंत बाद उन्हें उनके होमटाउन शिफ्ट किया गया था। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद मिथिलेश की जान ना बच सकी और उन्होंने कल दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी (Ashish Chaturvedi) ने सोशल मीडिया पर की है।

मिथिलेश चतुर्वेदी के दामाद ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी:

बता दें कि, मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद ने की है। आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने मिथिलेश की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे की तरह अपना प्रेम दिया। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"

कई फिल्मों में किया काम:

मिथिलेश चतुर्वेदी के करियर की बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता (ऋतिक रोशन और सलमान) के साथ भी काम किया है। मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म 'भाई भाई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'सत्या', 'ताल', 'फिजा', 'रोड', 'कोई मिल गया', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'गांधी माय फादर' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे। इन फिल्मों में निभाए गए अलग-अलग किरदारों के बलबूते मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपनी अलहदा पहचान बनाई। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हंसल मेहता स्टोरी' में भी काम किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT