'नागिन 5' के अभिनेता शरद मल्होत्रा को हुआ कोरोना
'नागिन 5' के अभिनेता शरद मल्होत्रा को हुआ कोरोना Social Media
सेलिब्रिटी

'नागिन 5' के अभिनेता शरद मल्होत्रा को हुआ कोरोना, हुए क्वांरटीन

Author : Sudha Choubey

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूट‍िंग शुरू हो गई है। अब तक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ठीक होकर काम पर वापस भी लौट गए हैं। इसी कड़ी में एक और नाम टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का जुड़ गया है। 'नागिन 5' की शूट‍िंग कर रहे शरद मल्होत्रा के कोविड-19 पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद शो की शूट‍िंग पर भी रोक लगा दी गयी है। शरद में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं और वो डॉक्टर की निगरानी में हैं।

शरद मल्होत्रा ने जारी किया बयान:

बता दें कि, अभिनेता शरद मल्होत्रा ने एक बयान जारी कर बताया है कि, वो कोविड 19 से संक्रमित हैं। शरद ने बताया कि, "अगर आप पॉजिटिव बने रहते हैं तो लोग आपकी ओर आकर्षित होने लगते हैं। मैंने इस लाइन को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। दुर्भाग्य से मुझमें कोविड 19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं।"

शरद मल्होत्रा ने अपने बयान में आगे कहा कि, "राहत की बात है कि, मेरी पत्नी का टेस्ट निगेटिव आया है। मैं सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रहा हूं। मेडिकल देखरेख में मैं होम क्वांरटीन में हूं। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें। मैं जल्द मजबूती के साथ वापसी करने का वादा करता हूं।"

आपको बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले शरद मल्होत्रा के जिगरी दोस्त विकास कलंत्री और उनकी पत्नी प्रियंका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इस बात का खुलासा खुद विकास कलंत्री ने किया था। कोरोना टेस्ट करवाने से ठीक पहले विकास कलंत्री और उनकी पत्नी ने शरद मल्होत्रा और रिप्सी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के आधार पर माना जा रहा था कि, शरद मल्होत्रा भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

गौरतलब है कि, इससे पहले कई अन्य टेलीविजन कलाकार भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। इससे पहले 'कसौटी ज़िन्दगी की' फेम अभिनेता पार्थ समथान काम फिर से शुरू करने के तुरंत बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। इनके अलावा राजेश कुमार, सारा खान समेत कई कलाकार कोरोना के चपेट में आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT