NCB summons Shahrukh Khan driver in Cruise Drugs Case
NCB summons Shahrukh Khan driver in Cruise Drugs Case Social Media
सेलिब्रिटी

Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के ड्राइवर को NCB ने भेजा समन, पूछताछ जारी

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका बीते दिन शुक्रवार को खारिज हो गई। ड्रग केस में आर्यन खान 14 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिए गए हैं। अब इस मामले में नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि, शाहरुख खान के ड्राइवर के नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कार्यालय में होने की खबर आई है। अभिनेता शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ जारी है। शाहरुख खान का ड्राइवर आर्यन खान को क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए छोड़ने गया था। एनसीबी ने उससे पूछताछ के लिए समन भेजा था। बताया जा रहा है कि, एनसीबी ड्राइवर से आर्यन के आने-जाने और लोगों के मिलने के बारे में पूछ सकती है। आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चंट ये दोनों पार्टी में इकट्ठे गए थे। अरबाज के पास से 6 ग्राम ड्रग्स बरामद हुए हैं।

आर्थर जेल में हैं आर्यन खान:

ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई थी। आर्यन के साथ ही उनके परिवार वालों को उम्मीद थी कि, उन्हें बेल पर रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसकी जमानत याचिका जज ने खारिज कर दी, जिसके बाद एनसीबी आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को मुंबई की आर्थर जेल में ले गई।

तीन अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे आर्यन:

गौरतलब है कि, NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद आर्यन खान के साथ 7 अन्य आरोपी को भी 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ये भी पढ़े- Cruise Drugs Case: प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर NCB ने मारा छापा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT