करण जौहर के घर हुई पार्टी में ड्रग्स का नहीं मिला कोई सबूत
करण जौहर के घर हुई पार्टी में ड्रग्स का नहीं मिला कोई सबूत Social Media
सेलिब्रिटी

NCB का खुलासा, करण जौहर के घर हुई पार्टी में ड्रग्स का नहीं मिला कोई सबूत

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक-निर्माता करण जौहर के घर हुई पार्टी में फिल्मी सितारों द्वारा ड्रग्स का सेवन करने का कोई सबूत नहीं मिला है। इस बात का दावा एनसीबी की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में किया गया है। करण जौहर ने पिछले साल एक पार्टी की थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। इस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद यह पार्टी लगातार सवालों के घेरे में रही थी।

बता दें कि, निर्देशक करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड सितारों द्वारा ड्रग्स का सेवन करने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा इन सभी आरोपों को गलत बताया। इसके बाद बीते दिनों एनसीबी ने करण जौहर की पार्टी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच करने का निर्णय लिया, जिसमें अब पता चला है कि, एजेंसी को उनकी पार्टी में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ के होने पुष्टि नहीं हुई है।

दो साल पुराना है यह वीडियो:

करण जौहर के घर हुई बॉलीवुड सेलेब्रिटी की पार्टी के वायरल वीडियो का यह मामला दो साल पुराना है। बॉलीवुड सितारों की पार्टी के वायरल वीडियो की दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अब मिली है। गुजरात के गांधी नगर FSL की रिपोर्ट में वायरल वीडियो में सफेद रंग की इमेज को महज रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट यानी रोशनी की चमक बताया गया है। NCB सूत्रों का कहना है कि, कोई संदिग्ध पदार्थ वीडियो में नजर नहीं आ रहा है और न ही पाया गया है। वीडियो में ड्र्ग्स जैसा कोई पदार्थ या अन्य सामग्री नहीं दिख रही है।

आपको बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके इस पार्टी के बारे में सफाई दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था, "मीडिया में ऐसी गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि, एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था। 2019 में ही मैं ऐसे सभी आरोपों का खंडन कर चुका हूं। वर्तमान समय में दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया जा रहा है। यह आरोप पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं। उस पार्टी में कोई ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ था। मैं इस बारे में बात करना चाहता हूं कि, मैं उन मादक पदार्थों का समर्थन नहीं करता हूं और न ही मैं इसका प्रचार करता हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT