ओरिजिनल म्यूजिक का हिस्सा बनना पसंद करते हैं रणबीर कपूर
ओरिजिनल म्यूजिक का हिस्सा बनना पसंद करते हैं रणबीर कपूर Social Media
सेलिब्रिटी

ओरिजिनल म्यूजिक का हिस्सा बनना पसंद करते हैं रणबीर कपूर

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। एक्शन एंटरटेनर शमशेरा में रणबीर कपूर एक लार्जर दैन लाइफ हिंदी फिल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू की रिलीज के चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे रणबीर का कहना है कि उन्हें ओरिजिनल स्टोरीज और खासकर ओरिजिनल म्यूजिक का हिस्सा बनना पसंद है। वह खुश हैं कि आज के रीमिक्स के दौर में शमशेरा में सिर्फ ओरिजिनल म्यूजिक है, वह उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस फिल्म के संगीत को पसंद करेंगे।

रणबीर कपूर कहते हैं, “रीमिक्स को कमतर न समझें, दुनिया में उसकी अपनी जगह है और दर्शक इसे इंजॉय करते हैं। लेकिन मुझे ओरिजिनल चीजों, ओरिजिनल स्टोरीज और खासकर ओरिजिनल म्यूजिक का हिस्सा बनना अच्छा लगता है। मैं बहुत खुशकिस्मत रहा हूं कि मेरी सफलता और लोकप्रियता में मेरी फिल्मों के संगीत की अहम भूमिका रही है।”

वह आगे कहते हैं, “चाहे मोहित चौहान हों अरिजीत सिंह हों, प्रीतम हों, ए. आर.रहमान हों या फिर अलग-अलग संगीतकार जिनके साथ मैंने काम किया है, एक एक्टर और स्टार के रूप में मेरी ग्रोथ में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शमशेरा उसी दिशा में एक और कदम है।"

शमशेरा के पहले दो गाने, जिनके टाइटल हैं जी हुजूर और रोमांटिक ट्रैक फितूर। ये गाने आज रिलीज हो रहे हैं और दोनों ही सिचुएशनल सॉन्ग्स हैं जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हैं। फितूर को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने अपने सुरों से सजाया है। रणबीर को उम्मीद है कि इस शानदार लव ट्रैक से दर्शक खुद को भावनात्मक तौर पर कनेक्ट होंगे।

वह आगे कहते हैं, “मुझे फितूर सॉन्ग बहुत पसंद है। यह एक प्यारा रोमांटिक ट्रैक है जिसे लोग भी पसंद करेंगे। फितूर का स्केल हैरान करने वाला है और यह बड़े पर्दे पर भव्य नजर आएगा।"

शमशेरा के म्यूजिक एल्बम के बारे में बताते हुए रणबीर कहते हैं, “बेशक, शमशेरा एक पीरियड एक्शन एंटरटेनर है। इसलिए, म्यूजिक को भी उस दौर के अनुकूल होना था ताकि वह अटपटा न लगे। फिल्म में बहुत ही अलग तरह के गाने हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के संगीत का एक अच्छा मिश्रण है जो मुझे बेहद पसंद है। उम्मीद है कि लोग भी इसे पसंद करेंगे।”

शमशेरा की कहानी काल्पनिक शहर काज़ा के बैकग्राउंड में फिल्माई गई है, जहां एक क्रूर दबंग जनरल शुद्ध सिंह ने एक लड़ाकू जनजाति को कैद करके... उनको गुलाम बनाकर रखा है, जहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो गुलाम बना, एक ऐसा गुलाम जो लीडर बना और फिर अपने कबीले के लिए एक लीजेंड बन गया। वह अपने लोगों की आजादी और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है। उसका नाम शमशेरा है।

दिल की धड़कने बढ़ा देने वाली यह रोचक फिल्म सन 1800 के आसपास भारत के दूरदराज के ग्रामीण इलाके की कहानी है। फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, अभूतपूर्व किरदार में नज़र आने वाले हैं! संजय दत्त, रणबीर के कट्टर-दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं और रणबीर के साथ उनका आमना-सामना दर्शकों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि वे निर्दयता के साथ एक-दूसरे की जान के दुश्मन हैं।

एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है जबकि आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT