फूलों की प्रदर्शनी में पहुंचे फ़िल्मी सितारे
फूलों की प्रदर्शनी में पहुंचे फ़िल्मी सितारे Raj Express
सेलिब्रिटी

रंजीत, मनीष पॉल, नील नितिन मुकेश, अश्मित पटेल फूलों की प्रदर्शनी में पहुंचे

Pankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। फूल, पौधे, फलों और सब्जियों की सैकड़ों प्रकार की प्रदर्शनी मुंबई के भायखला में स्थित वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यान और चिड़ियाघर में लगाई गई है। शुक्रवार 3 फरवरी को 3 दिवसीय 26वीं फल, पौधे, सब्जी और पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन हुआ, जहां सैकड़ों किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अनोखी प्रदर्शनी को देखने रंजीत, अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, नील नितिन मुकेश, मनीष पॉल, अश्मित पटेल, फिल्म सेक्टर बालाकोट के निर्देशक हितेश क्रिस्टी, फिल्म मैं राजकपूर हो गया के एक्टर मानव सोहल और श्रावणी गोस्वामी भी यहां उपस्थित थे। जितेंद्र सिंह परदेसी, सुप्रिटेंडेंट ऑफ गार्डन, बीएमसी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने यहां आए सभी सेलेब्रिटी गेस्ट्स का आभार जताया और जनता से अपील की है कि लोग इस एक्जीबिशन को देखने जरूर आएं।

लिजेंड्री एक्टर रंजीत ने बताया कि फलों, सब्जियों, पौधों और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन बीएमसी पिछले 26 वर्षों से करती आ रही है। मैं जितेंद्र सिंह परदेसी और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि वे मुंबई शहर में हरियाली का माहौल बना रहे हैं।

मनीष पॉल ने बताया कि मैं यह प्रदर्शनी देखकर बहुत खुश हुआ। मुझे खुद पेड़ पौधों और फूलों से गहरा लगाव रहा है और आज के समय मे पेड़ पौधे लगाने की बहुत जरूरत है।

अश्मित पटेल ने कहा कि बीएमसी द्वारा इस तरह की फूलों की प्रदर्शनी देखकर मैं अचंभित रह गया। कितनी खूबसूरती से इसे सजाया गया है। बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए भी इसे डिज़ाइन किया गया है। फूलों और पौधों को देखकर दिल को एक अजीब सा सुकून मिलता है। मुझे लगा कि हम कश्मीर की वादियों में हैं, जितेंद्र सिंह परदेसी बधाई के पात्र हैं।

अपकमिंग फिल्म सेक्टर बालाकोट के निर्देशक हितेश क्रिस्टी ने भी इस प्रदर्शनी का आनंद उठाया। वहीं टीवी एक्टर मानव सोहल ने बताया कि वह पहली बार मुंबई में ऐसी प्रदर्शनी देखकर हैरान हैं। इतनी हसीन और खुशबूदार प्रदर्शनी सभी को देखनी चाहिए। मेरी फिल्म मैं राजकपूर हो गया 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मेरी अपील है कि हमारी इस फ़िल्म को लोग प्यार दें। अदाकारा श्रावणी गोस्वामी ने भी इस फ्लावर,प्लांट्स, फ्रूट्स और सब्जियों के एक्जीबिशन को सराहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT