रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी की ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर
रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी की ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर Social Media
सेलिब्रिटी

रेमो डिसूजा ने शेयर की पत्नी की ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) की पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) की ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी हैरान हो रहें हैं। इस तस्वीर को रेमो डिसूजा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

रेमो डिसूजा ने शेयर की तस्वीर:

रेमो डिसूजा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी लिजेल डिसूजा की ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीर शेयर की है, जो वायरल हो रही है। इस कोलाज फोटो में वो पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर वरुण धवन, कीकू शारदा, आमिर अली और जय भानुशाली सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किया है और लिजेल की तारीफ की है।

रेमो डिसूजा ने कहा- मुझे तुम पर गर्व है:

रेमो डिसूजा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई खुद से होती है और मैंने लिजेल को इस लड़ाई से लड़ते और असंभव को हासिल करते हुए देखा है। मैं हमेशा कहता था कि, ये आपका दिमाग है, जो आपको मजबूत बनाना है और तुमने कर दिखाया लिजेल, मुझे तुम पर गर्व है। तुम मुझसे ज्यादा मजबूत हो। तुम मुझे प्रेरित करती हो। लव यू।"

'डांस प्लस 6' में आ रहें हैं नजर:

वहीं अगर रेमो डिसूजा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रेमो डिसूजा इन दिनों रिएलिटी शो 'डांस प्लस 6' में बतौर जज नज़र आ रहे हैं। रेमो डिसूजा एक बार फिर अपने तीन डांस कलाकारों को उनके मेंटरशिप कौशल और कैप्टन के लिए जज करते नजर आएंगे। इनमें सलमान वाई खान, जो पहली बार कैप्टन की भूमिका में कदम रख रहे हैं, शक्ति मोहन जो इस सीजन से वापसी कर रहीं हैं और शो में वापसी करने वाले कैप्टन पुनीत जे पाठक शामिल हैं। वहीं शो में होस्ट के तौर पर राघव जुयाल नजर आ रहें हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT