Rhea Chakraborty Arrives at DRDO Guest House For Questioning by CBI
Rhea Chakraborty Arrives at DRDO Guest House For Questioning by CBI Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत सिंह मामले में डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंची रिया, CBI करेगी पूछताछ

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज 8वां दिन है, इस केस में तमाम आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। अब इस मामले में सीबीआई पहली बार शुक्रवार को एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ पूछताछ कर रही है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रिया चक्रवर्ती को सीबीआई की तरफ से पूछताछ के लिए आज करीब साढ़े दस उपस्थित होने को कहा था। सुशांत की गर्लफ्रेंड ने सांताक्रूज के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचने के लिए अपने घर से सुबह दस बजे चली थी। रिया अपने भाई शौविक के साथ मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची, जहां सीबीआई की पूछताछ चल रही है।

इस मामले में सीबीआई की एक टीम रिया से सवाल पूछ रही है, दूसरी टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से और तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि, सीबीआइ गवाहों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले रिया के भाई शौविक से सीबीआई और ईडी ने उनके पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी।

रिया से इन बातों को लेकर होगी पूछताछ:

सीबीआई रिया चक्रवर्ती से उन हार्ड डिस्‍क्‍स के बारे में पूछताछ करेगी, जिसके बारे में सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में जिक्र किया है। इसके अलवा सुशांत और रिया के बीच रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। सीबीआई सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ गायब होने को लेकर भी रिया से जानकारी लेगी। मामले में ड्रग्स के एंगल पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

पोस्टमार्टम हाउस में सॉरी बाबू कहने पर रिया ने दी सफाई:

वहीं हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पोस्टमार्टम हाउस जाने और सॉरी बाबू कहने पर सफाई दी। उन्होंने कहा, 'हां, मैंने कहा। वहां कोई क्या कहेगा? आई एम सॉरी कि, आपने अपनी जान गंवा दी। आज भी मैं सॉरी महसूस करती हूं।' रिया ने कहा कि, वह तीन-चार सेकेंड के लिए पोस्टमार्टम हाउस गई थीं। लेकिन जब एंबुलेंस की ओर शव को ले जाया गया, तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT