Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty Social Media
सेलिब्रिटी

सुशांत केस में ED के बुलावे पर, रिया ने मांगी SC की सुनवाई तक की मोहलत

Author : Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस की जांच अब CBI ने अपने हाथ में ले लिया है। CBI ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक षड्यंत्र और आत्महत्या के लिए उकसाने की खातिर पटना पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को फिर से दर्ज किया है। सुशांत सिंह केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती आज ED के सामने पेश होने वाली हैं, मगर उससे पहेल ही उन्होंने एक गुहार लगाई है।

रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक की मोहलत की मांग की है। यह जानकारी उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने दी है। दरअसल, सुशांत केस के सिलसिले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 अगस्त पूछताछ के लिए मुंबई में पेश होने का नोटिस भेजा था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने अनुरोध किया है कि, प्रवर्तन निदेशालय के सामने उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि, जबतक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो जाए तबतक पेशी से छूट मिले और बयान न दर्ज किए जाएं। सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लिए किए गए खर्चों के मद्देनजर ईडी अभिनेत्री से पूछताछ करना चाहती है।

जांच में जुटी है टीम:

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू से जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रिया की संपत्ति को खंगाल रही है। हाल ही में इस बारे में खुलासा हुआ है कि, सुशांत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में खार में दो फ्लैट खरीदे थे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने 15 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ये रुपये सुशांत के खाते से निकाले गए हैं। ये रुपये कहां गए, ईडी इसका पता लगा रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को संदीप श्रीधर, मंगलवार को रितेश शाह से पूछताछ के बाद सैमुअल मिरांडा से पूछताछ हो चुका है। अब आज रिया कर बारी है। लेकिन रिया ने पूछताछ से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने मुकदमे का हवाला दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT